
आप विधायक नरेश बाल्यान (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आप विधायक नरेश बाल्यान की अधिकारियों को धमकी.
अरविंद केजरीवाल के सामने दी धमकी.
दिल्ली के उत्तम नगर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे बाल्यान.
खास बात है कि जिस वक्त आप नेता नरेश बाल्यान सभा को संबोधित कर रहे थे, उस वक्त दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. नरेश बाल्यान ने कहा कि पहले अधिकारी किसी काम को पूरा करने के लिए घूस लेते थे, मगर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने उनकी घूसखोरी को बंद कर दिया इसलिए ये लोग तीन दिन के काम को महीने लगा दे रहे हैं.#WATCH: While addressing a rally in Uttam Nagar, AAP MLA Naresh Balyan says, 'jo Chief Secy ke sath hua, jo inhone jhootha aarop lagaya, main to keh raha hu aise adhikariyo ko thokna chahye, jo aam aadmi ke kaam rok ke baithe hain aise adhikariyo ke sath yahi salook hona chahye.' pic.twitter.com/BDamX7TJGe
— ANI (@ANI) February 23, 2018
यह भी पढ़ें - मुख्य सचिव के साथ मारपीट का मामला- 'आप' के दोनों विधायकों की जमानत अर्जी खारिज
इससे पहले मुख्य सचिव के साथ मारपीट के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए आम आदमी पार्टी के दोनों विधायक अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल की जमानत याचिका दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने खारिज कर दी है. वहीं मुख्यमंत्री के सलाहकार वीके जैन ने सरकारी गवाह बनते हुए कोर्ट में गवाही दी है कि मुख्य सचिव के साथ मारपीट उनके सामने हुई थी. अदालत ने इस मामले में गिरफ़्तार आप विधायकों अमानतुल्लाह ख़ान और प्रकाश जारवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था.
VIDEO: मुख्य सचिव के साथ मारपीट : पुलिस पहुंची CM केजरीवाल के आवास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं