विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2016

AAP को सूरत में रैली की अनुमति मिली, हाईकोर्ट से याचिका वापस ली

AAP को सूरत में रैली की अनुमति मिली, हाईकोर्ट से याचिका वापस ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को गुजरात हाईकोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली, क्योंकि पुलिस ने 16 अक्टूबर को एक रैली आयोजित करने की उसे अनुमति दे दी है. इस रैली को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे.

पार्टी ने मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश आर. सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति वीएम पंचोली की पीठ द्वारा सुनी जा रही अपनी याचिका वापस ले ली जब सूरत के पुलिस आयुक्त ने मंगलवार को अदालत को जानकारी दी कि रैली के लिए अनुमति दे दी गई है.

आप ने अपने प्रवक्ता हर्षिल नायक के जरिए याचिका दायर करके रैली की अनुमति मांगी थी. उसका कहना था कि पार्टी द्वारा 19 अगस्त को इस संबंध में आवेदन करने के बाद करीब एक महीने तक जिला प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी गई.

अदालत ने पिछले सप्ताह इस संबंध में जिला प्रशासन, अतिरिक्त गृह सचिव, सूरत पुलिस आयुक्त और कलेक्टर को नोटिस जारी किये थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, आप, गुजरात हाईकोर्ट, गुजरात, गुजरात न्यूज, अरविंद केजरीवाल, AAP, Surat Rally, Petition, HC, Gujarat, Gujarat News, Arvind Kejriwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com