विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2016

अपनी नाकामियां छिपाने के लिए केंद्र की आलोचना कर रही AAP: वेंकैया नायडू

अपनी नाकामियां छिपाने के लिए केंद्र की आलोचना कर रही AAP: वेंकैया नायडू
केद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि AAP सरकार 'सस्ती लोकप्रियता' हासिल करना चाहती है और वह 'अपनी हर नाकामी को छिपाने के लिए' ही केंद्र की आलोचना कर रही है।

नायडू ने कहा, 'आम आदमी पार्टी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने और अपनी हर नाकामी को छुपाने के लिए ही केंद्र की आलोचना करती है... राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष परेशान है।'

राज्यसभा के लिए लगातार चौथी बार चुने जाने पर उन्हें बधाई देने के लिए उनके दिल्ली स्थित निवास पर आए बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नायडू ने ये बातें कहीं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एम. वेंकैया नायडू, आम आदमी पार्टी, बीजेपी, स्वाति मालिवाल, AAP, Venkaiah Naidu, Swati Maliwal, BJP