
चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के मामले की सुनवाई चल रही थी
वकील ने अपनी बात रखने के दौरान CJI को हैंडसम कहा
सीजीआई ने वकील से बाहर निकलने को कहा
दरअसल बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति को लेकर अहम सुनवाई चल रही थी. चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर लगातार केंद्र सरकार पर सवाल उठा रहे थे, वह कह रहे थे कि सरकार कोलेजियम की भेजी गई लिस्ट को दबाकर बैठी है. चीफ जस्टिस नाराज़ होकर सरकार पर सवाल उठा रहे थे. उसी वक्त एक वकील ने कहा कि उन्होंने भी इस मुद्दे पर एक अर्जी दी है, वो भी कोर्ट में दलीलें देना चाहते हैं. लेकिन चीफ जस्टिस ने उन्हें चुप रहने को कहा. कुछ देर बाद वकील ने फिर से बोलना शुरू किया और कहा कि हम जस्टिस ठाकुर का सम्मान करते हैं, वह हैंडसम हैं. इस बात पर कोर्टरूम में सब लोग मुस्कुराने लगे.
एक बार जस्टिस ठाकुर के चेहरे पर मुस्कान आई लेकिन दूसरे ही पल वह गंभीर हो गए. चीफ जस्टिस ने अपने कोर्ट मास्टर को कहा कि इस शख्स को बाहर निकाला जाए. ये मामला गंभीर है. हालांकि फिर चीफ जस्टिस ने कहा कि वो कोर्ट में सुनवाई तो सुन सकते हैं, लेकिन बोलेंगे नहीं.
गौरतलब है कि जजों की नियुक्ति के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रशासनिक उदासीनता इस संस्थान को खराब कर रही है. आज हालात ये हैं कि कोर्ट को ताला लगाना पड़ा है. कोर्ट ने कहा कि कर्नाटक हाईकोर्ट में पूरा ग्राउंड फ्लोर बंद है. क्यों ना पूरे संस्थान को ताला लगा दिया जाए और लोगों को न्याय देना बंद कर दिया जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जस्टिस टीएस ठाकुर, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, सीजीआई, सुप्रीम कोर्ट, कोलेजियम व्यवस्था, Justice TS Thakur, Chief Justice Of India, CJI, Supreme Court, Collegium Meeting