विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2017

राजस्थानः भाइयों के बीच हुए जमीनी संघर्ष में दो लोगों की मौत

जयपुर के आमेर में शुक्रवार को दो सगे भाइयों के बीच जमीन को लेकर हुए संघर्ष में एक भाई ने अपने पुत्र और अन्य लोगों के साथ मिलकर भाई और भतीजे पर चाकुओं से हमला कर दिया. इसमें दोनों की मौत हो गई.

राजस्थानः भाइयों के बीच हुए जमीनी संघर्ष में दो लोगों की मौत
जमीनी विवीद को लेकर हुआ था दोनो भाईयों में झगड़ा
जयपुर: जयपुर के आमेर में शुक्रवार को दो सगे भाइयों के बीच जमीन को लेकर हुए संघर्ष में एक भाई ने अपने पुत्र और अन्य लोगों के साथ मिलकर भाई और भतीजे पर चाकुओं से हमला कर दिया. इसमें दोनों की मौत हो गई. थानाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि चैनपुरा गांव के पास तिबारा की ढाणी में प्रभुदयाल सैनी और उसके भाई रूप नारायण सैनी के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार को प्रभूदयाल, उसका पुत्र कृष्ण सैनी और एक अन्य साथी ने रूपनारायण सैनी और उसके परिजनों पर हमला कर दिया. इसमें रूपनारायण सैनी (50) और उसके पुत्र हनुमान सैनी (20) की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य पुत्र लोकेश सैनी और बहू ममता घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि इसमें प्रभुदयाल सैनी भी घायल हुआ है. तीनों घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पोस्टमार्टम के लिए शवों को मोर्चरी में रखा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: