एक प्रश्न का उत्तर न दे पाने पर नौ साल के एक बच्चे की उसके निजी ट्यूटर ने पिटाई की, जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक एसएमएच मिर्जा ने सोमवार को बताया कि 27 मई को कटवा उपसंभाग के गनफुलिया गांव में एक दिहाड़ी मजदूर के पुत्र अतनु हाजरा को उसके निजी ट्यूटर ने छड़ी से पीटा था।
मृतक की मां ने शिकायत में आरोप लगाया है कि हाजरा घर लौटा और रात को बीमार पड़ गया। उसे दवाएं दी गईं, लेकिन उसकी हालत नहीं सुधरी। उसे रविवार की शाम को कटवा के उपसंभागीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उसने कहा कि बच्चा शिक्षक सृष्टि हजराल के पीटने से घायल हो गया था और उसके गुप्तांगों सहित पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। शिकायत में कहा गया है कि मामले को दबाने के लिए शिक्षक ने उन्हें भूमि और 30,000 रुपये देने की पेशकश भी की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद से शिक्षक फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं