महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 66,159 और गुजरात में 14,327 नए मरीज मिले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 771 मरीजों की मौत हो गई.  गुजरात में कोरोना के 14,327 नए मामले सामने आए और 180 और मरीजों की मौत हो गई.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 66,159 और गुजरात में 14,327 नए मरीज मिले

Maharashtra Corona Virus Cases लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. (प्रतीकात्मक)

मुंबई/अहमदाबाद:

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 66,159 नए मामले गुरुवार को सामने आए. जबकि इस दौरान 771 मरीजों की मौत हो गई.  गुजरात में कोरोना के 14,327 नए मामले सामने आए और 180 और मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45,39,553 हो गई है. मृतकों का कुल आंकड़ा 67,985 तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 24 घंटे में 68,537 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. महाराष्ट्र में अभी 6,70,301 मरीजों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि महाराष्ट्र में कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर 83.69 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत है.

मुंबई में कोरोना के 4,174 नए मामले सामने आए और 82 मरीजों की मौत हुई. मुंबई में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,44,583 हो गयी वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 13,036 हो गई.उधर, गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में संक्रमण के 14,327 नए मामले सामने आए. इससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,53,172 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 180 मरीजों की मौत हो गई. इससे मृतकों की संख्या बढ़कर 7,010 हो गई है.

राज्य में कोविड मरीजों की मौत का यह आंकड़ा किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है.अहमदाबाद शहर में पिछले 24 घंटों में 5,258 नए मामले आए. राज्य में 9,544 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. इससे ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढकर 4,08,368 हो गई है. गुजरात में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 73. 82 प्रतिशत है. अभी 1,37,794 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब तक गुजरात में 96.33 लाख लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 22.89 लाख को दूसरी खुराक दी गयी है.केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली और दमन एवं दीव में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 218 नए मामले सामने आए.