विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2016

जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में सेना ने सात आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में सेना ने सात आतंकियों को मार गिराया
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पिछले 24 घंटे में सेना ने सात आतंकियों को मार गिराया है। आज सुबह हंदवाड़ा में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया जबकि कल दो अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकियों को मार गिराया गया था।

लोलाब और दुर्गमाला में हुई मुठभेड़
यह मुठभेड़ लोलाब और दुर्गमुला में हुई। सेना को इन दोनों जगहों पर आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद ये ऑपरेशन चलाया गया।

तलाशी अभियान जारी
सेना के मुताबिक, इलाके में अभी कुछ और आतंकी छिपे हुए हो सकते हैं लिहाजा उसका तलाशी अभियान जारी है। जनवरी से अब तक कश्मीर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 70 से ज़्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्‍मीर, कुपवाड़ा, सैन्‍य ऑपरेशन, छह आतंकी ढेर, Kashmir, Kupwara, Army Operation, Six Terrorist Killed