विज्ञापन
This Article is From May 07, 2021

महाराष्ट्र में कोरोना के 54,022 नए मामले और 898 मरीजों की मौत, मुंबई में तेजी से घटे कोविड केस

Maharashtra Corona Updates :मुंबई में संक्रमण के 3040 नए मामले आए और 71 और मरीजों की मौत हो गई. पुणे, नासिक, कोल्हापुर और सांगली जिलों में चारों शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाके से संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना के 54,022 नए मामले और 898 मरीजों की मौत, मुंबई में तेजी से घटे कोविड केस
Maharashtra Corona Virus Cases लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. (प्रतीकात्मक)
मुंबई:

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों (maharashtra corona cases today) में थोड़ी कमी आई है, हालांकि शुक्रवार को कोरोना के 54,022 नए मामले रिपोर्ट किए गए. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना संक्रमण से 898 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक 74,413 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में एक दिन पहले कोरोना संक्रमण के 62,194 मामले आए थे.राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 37,386 और मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक 42,65,326 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 6,54,788 है और पिछले 24 घंटे में 2,68,912 नमूनों की जांच की गई. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल  संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,96,758 हो गई है.

मुंबई में वैक्सीन का खौफ, मुस्लिम लीडर्स ने BMC को लिखा खत, कहा- दरगाह-मस्जिदों में बने...

मुंबई में संक्रमण के 3040 नए मामले आए और 71 और मरीजों की मौत हो गई. पुणे, नासिक, कोल्हापुर और सांगली जिलों में चारों शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाके से संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं.गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने भी कहा है कि दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में कोरोना के नए केस कम हो रहे हैं, लेकिन ये अभी भी चिंताजनक स्तर पर हैं.

हालांकि कोरोना की तीसरी लहर आने को लेकर भी आशंका जताई जा रही है. माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को अपनी चपेट में ले सकती है और उनके लिए खतरनाक साबित हो सकती है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पहले से ही तैयारियों में जुट गई है. 

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, "तीसरी लहर 18 साल से छोटे बच्चों के लिए घातक हो सकती है. हम बच्चों की कोविड से देखभाल के लिए चाइल्ड कोविड केयर सेंटर बना रहे हैं. बच्चों को अलग वेंटिलेटर बेड और अन्य चिकित्सा उपकरणों की आवश्यकता होती है."

वहीं भारत में देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को एक बार फिर चार लाख से अधिक नए केस दर्ज किए गए. कोरोना की दूसरी लहर में कोविड-19 मामलों में उछाल से प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. राज्यों द्वारा तमाम पाबंदिया लगाए जाने के बावजूद भी संक्रमण के मामलों में कमी आते नहीं दिख रही है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना हालातों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर दिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com