
नई दिल्ली:
फर्राटे भरती पल्सर बाइक और हर बाइक पर सवार दो लड़के, बुजुर्ग लोगों को निशाना बनाकर झपटमारी। सुबह 6:30 बजे से 9:00 तक और फिर शाम 5:30 से 9:30 बजे तक। ...बाकी बचे समय में ऐशो आराम। दक्षिणी जिले पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने झिनझना गैंग के ऐसे ही 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दरअसल इनमें से कई अपराधी शामली के पास झिनझना इलाके के रहने वाले हैं इसीलिए इस गैंग को ये नाम दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक मनोज, पिंकू, जगदीश, अशोक और सतीश चंद को गिरफ्तार किया गया है, इनमें सतीश झपटमारी कर लाए गए सामान का खरीददार है। पुलिस ने इनके पास से 9 सोने की चेन और 2 बाइक बरामद की हैं।
पुलिस का कहना है कि हाल के दिनों में दक्षिणी जिले में झपटमारी और सेंधमारी के मामले बढ़ रहे थे, 19 जून को 1 घंटे के अंदर महरौली में ऐसी तीन वारदात हुईं। तमाम इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो बदमाशों की पहचान हुई और फिर स्वरूप नगर इलाके से पहले 4 बदमाश पकड़े गए और फिर सतीश चंद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी गिरफ्तारी से दक्षिणी दिल्ली और गुड़गांव में हुई 105 वारदोतों को सुलझा लिया गया है।
इनका गैंग लीडर अशोक है, जिसने 2009 में अकेले ही ऐसी 16 वारदात को अंजाम दिया था, खास बात ये है कि वारदात के बाद ये अपने रिसीवर से कभी फोन पर बात नहीं करते थे।
पुलिस के मुताबिक मनोज, पिंकू, जगदीश, अशोक और सतीश चंद को गिरफ्तार किया गया है, इनमें सतीश झपटमारी कर लाए गए सामान का खरीददार है। पुलिस ने इनके पास से 9 सोने की चेन और 2 बाइक बरामद की हैं।
पुलिस का कहना है कि हाल के दिनों में दक्षिणी जिले में झपटमारी और सेंधमारी के मामले बढ़ रहे थे, 19 जून को 1 घंटे के अंदर महरौली में ऐसी तीन वारदात हुईं। तमाम इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो बदमाशों की पहचान हुई और फिर स्वरूप नगर इलाके से पहले 4 बदमाश पकड़े गए और फिर सतीश चंद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी गिरफ्तारी से दक्षिणी दिल्ली और गुड़गांव में हुई 105 वारदोतों को सुलझा लिया गया है।
इनका गैंग लीडर अशोक है, जिसने 2009 में अकेले ही ऐसी 16 वारदात को अंजाम दिया था, खास बात ये है कि वारदात के बाद ये अपने रिसीवर से कभी फोन पर बात नहीं करते थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं