देश के एक राज्‍य के 400 स्‍कूलों में नहीं हुआ एक भी एडमिशन, इन्‍हें बंद करेगी सरकार

अरुणाचल के सीएम खांडू ने पश्चिम कामेंग जिले के बोमडिला में सरकारी कॉलेज के स्थायी परिसर का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘ हमने राज्य में अभी तक ऐसे करीब 400 स्कूल बंद किए हैं, जहां एक भी दाखिला नहीं हुआ. ’’

देश के एक राज्‍य के 400 स्‍कूलों में नहीं हुआ एक भी एडमिशन, इन्‍हें बंद करेगी सरकार

अरुणाचल के सीएम ने कहा, राज्य सरकार पूरी शिक्षा प्रणाली में सुधार कर रही है (प्रतीकात्‍मक फोटो)

ईटानगर:

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu) ने कहा कि राज्य सरकार पूरी शिक्षा प्रणाली में सुधार कर रही है और ऐसे स्कूलों को बंद किया जा रहा है, जहां एक भी दाखिला नहीं (zero enrolments) हुआ है.उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी स्कूलों की संख्या तीन हजार से अधिक है, जो स्वतंत्रता के समय केवल तीन थी. लेकिन फिर शिक्षा की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार नहीं आया है.खांडू ने पश्चिम कामेंग जिले के बोमडिला में सरकारी कॉलेज के स्थायी परिसर का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘ हमने राज्य में अभी तक ऐसे करीब 400 स्कूल बंद किए हैं, जहां एक भी दाखिला नहीं हुआ. साथ ही, 60 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में एक स्कूल का चयन कर, उसे सभी सुविधाओं से लैस एक ‘मॉडल स्कूल' के रूप में विकसित करने का निर्णय किया गया है.''

सेना ने अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा पर उन्नत L70 एंटी-एयरक्राफ्ट गन तैनात की

आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने सामुदायिक संगठनों से अपने क्षेत्रों का दौरा करने और यह सिफारिश करने का आह्वान किया कि कौन से स्कूल बंद किए जा सकते हैं और किन स्कूलों को एक साथ जोड़ा जा सकता है.महाविद्यालय का नया स्थायी परिसर बोमडिला शहर के बाहरी इलाके में जिला मुख्यालय में 70 एकड़ भूभाग में बना है. 1988 में स्थापित यह कॉलेज, पहले ‘हायर सेकेंडरी स्कूल' की इमारत में चलाया जा रहा था.

हरियाणा कर रहा है ऑड-ईवन लागू करने की तैयारी, सीएम खट्टर ने कही ये बात

खांडू ने स्थायी परिसर के वास्ते भूमि दान करने के लिए ग्रामीणों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि शहर से कुछ ही दूरी पर एक आदर्श माहौल में नवनिर्मित बुनियादी ढांचा छात्रों को शिक्षा पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित करेगा.इस मौके पर, केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू और राज्य के शिक्षा मंत्री तबा तेदिर भी मौजूद थे.

कॉमेडियन और एक्टर वीर दास के खिलाफ दिल्ली में FIR दर्ज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)