विज्ञापन
This Article is From May 02, 2016

हापुड़ में पटरी से उतरी ट्रेन, 13 रेलगाड़ियां रद्द, 40 का रूट बदला गया

हापुड़ में पटरी से उतरी ट्रेन, 13 रेलगाड़ियां रद्द, 40 का रूट बदला गया
पद्मावत एक्सप्रेस की आठ बोगियां काकाथेर और गढ़मुक्ते श्वर के बीच पटरी से उतर गईं
नई दिल्ली: हापुड़ में रविवार रात पद्मावत एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद दिल्ली-मुरादाबाद रेल मार्ग पर चलने वाली करीब 40 ट्रेन के रूट बदले गए हैं, जबकि नौ पैसेंजर और चार मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

उत्तर रेलवे ने सोमवार को कहा कि 14206 दिल्ली-फैजाबाद पद्मावत एक्सप्रेस की रविवार की रात को पटरी से उतरी बोगियों में से दो को दोबारा पटरी चढ़ा दिया गया है। ट्रैक की मरम्मत का काम जल्द पूरा हो जाएगा।

अब भी पटरी से उतरी हुई हैं छह बोगियां
उत्तर रेलवे के केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी (सीपीआईओ) नीरज शर्मा ने कहा, 'दो बोगियां दोबारा पटरी पर चढ़ा दी गई हैं और शेष बची छह बोगियां अब भी पटरी से उतरी हुई हैं। हम लोग इन्हें बाद में उठाएंगे। ट्रैक की मरम्मत के काम शाम चार बजे तक पूरे होने की उम्मीद है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक मरम्मत के काम की निगरानी के लिए खुद स्थल पर मौजूद हैं।'

शर्मा ने कहा, 'हमारे पास वैकल्पिक रेल मार्ग उपलब्ध हैं। जिन ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं वे दिल्ली से मेरठ/अलीगढ़ रेल मार्ग पर चल रही हैं।' उन्होंने कहा कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। केवल दो यात्रियों को मामूली चोटें आईं।

गौरतलब है कि पद्मावत एक्सप्रेस की आठ बोगियां रविवार की रात काकाथेर और गढ़मुक्ते श्वर के बीच पटरी से उतर गई थीं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली-फैजाबाद एक्‍सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, उत्तर प्रदेश, हापुड़, पटरी से उतरी ट्रेन, Delhi Faizabad Express, Padmawat Express, Uttar Pradesh, Hapur, Train Derailed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com