विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2013

बिहार में मध्याह्न भोजन खाने से 40 बच्चे बीमार, तीन गंभीर

बिहार में मध्याह्न भोजन खाने से 40 बच्चे बीमार, तीन गंभीर
वैशाली के एक स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने से 40 बच्चों की तबीयत खराब हो गई।
हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड के एक सरकारी विद्यालय में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन खाने से करीब 40 बच्चों की तबीयत खराब हो गई जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार रनदाहा मध्य विद्यालय में दोपहर को मध्याह्न भोजन खाने के बाद कुछ बच्चों ने पेट में दर्द और उल्टियां की शिकायत की। इसके बाद तत्काल विद्यालय प्रबंधक हरकत में आया और सभी 40 बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए ले आया।

वैशाली के जिला शिक्षा अधीक्षक शशिभूषण राय ने बताया कि इनमें से 25 बच्चों को एहतियात के तौर पर सदर अस्पताल पहुंचाया गया है जहां से अधिकांश बच्चों को छुट्टी दे दी गई है। तीन बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब बताई जा रही है, जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। अब तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर बच्चों की तबीयत अचानक खराब क्यों हो गई?

उल्लेखनीय है कि बिहार के सारण जिले के मशरख प्रखंड में पिछले महीने मध्याह्न भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद जमकर हंगामा मचा था। इस मामले की अभी जांच चल ही रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्याह्न भोजन, मिड डे मील, सुरक्षा गारंटी, PK Sahi, पीके साही, Mid-day Meal Tragedy, Bihar Minister's Shocker
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com