विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2016

श्रीनगर के बाहरी इलाके जकूरा में आतंकियों के हमले में एक जवान की मौत, आठ घायल

श्रीनगर के बाहरी इलाके जकूरा में आतंकियों के हमले में एक जवान की मौत, आठ घायल
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
घटना को अंजाम देने के बाद बंदूकधारी हमलवार मौके से फरार हो गए.
अद्धसैनिक बलों के इन जवानों की हालत खतरे से बाहर है- सूत्र
इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
श्रीनगर: श्रीनगर के बाहरी इलाके जकूरा में आतंकियों ने सशस्‍त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों पर हमला कर दिया, जिसमें एक जवान की मौत हो गई, जबकि आठ घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद बंदूकधारी हमलवार मौके से फरार हो गए. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार, अद्धसैनिक बलों के इन जवानों की हालत खतरे से बाहर है.

एसएसबी के एक वरिष्‍ठ अधिकारी दीपक कुमार ने बताया, हमारी तीन कंपनियां ड्यूटी के बाद शाम करीब साढ़े 7 बजे वापस लौट रही थीं. यह छह वाहनों का काफिले था. इसी बीच दो से तीन लोगों अचानक बाहर आए और इनमें से एक वाहन पर गोलियां चलाने के बाद फरार हो गए.

इसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

बीते 29 सितंबर को भारत द्वारा लाइन ऑफ कंट्रोल पर की कई सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद से कश्‍मीर घाटी में भारतीय सुरक्षाबल आए दिन पाकिस्‍तानी आतंकियों के हमलों का सामना कर रहे हैं. इससे पहले इस सप्ताह, पंपोर में हुए आतंकी हमल में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया गया था. ये आतंकी यहां एक सरकारी इमारत में घुसे थे. भारतीय सेना ने करीब 60 घंटे तक मुठभेड़ के बाद दोनों आतंकवादियों को मार गिराया था. (इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीनगर, जकूरा, सशस्‍त्र सीमा बल, जकूरा आतंकी हमला, Srinagar, Zakura, Sashastra Seema Bal (SSB), Zakura Attack