लंदन:
ब्रिटेन के एसेक्स में टिलबरी बंदरगाह पर 35 लोग एक कंटेनर में बंद मिले हैं। इनमें से एक की मौत हो गई है, जबकि 34 लोग सुरक्षित हैं। अधिकारियों को इन लोगों के बारे में तब पता चला जब बंदरगाह के कर्मचारियों ने कंटेनर के भीतर से आवाज़ें सुनीं।
एसेक्स की पुलिस का मानना है कि ये सभी लोग अफ़गानिस्तान से आए सिख हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि ये लोग मानव तस्करी के शिकार हैं।
फिलहाल सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। पुलिस अनुवादकों की मदद से उनसे ये जानने कि कोशिश कर रही है कि वे आखिर कंटेनर में कैसे पहुंचे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं