विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2014

उल्हासनगर मेें जहरीले केमिकल की वजह से 300 से अधिक लोग हुए बीमार

उल्हासनगर मेें जहरीले केमिकल की वजह से 300 से अधिक लोग हुए बीमार
ठाणे:

मुंबई के नज़दीक अंबरनाथ के उल्हासनगर में एक नाले में  खतरनाक रसायन छोड़े जाने से 300 से ज्यादा लोगी बीमार पड़ गए। एक केमिकल कंपनी के टैंकर से यह ज़हरीला केमिकल छोड़ा गया, जिसके बाद लोगों की आंखों में जलन, चक्कर और सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा।

पुलिस ने बताया कि इनमें से ज्यादातर को उल्हासनगर में सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया। दस लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है, बाकियों को छुट्टी दे दी गई है। सभी दस मरीजों की हालत स्थिर बतायी जा रही है।

वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस नाले में अक्सर ज़हरीला केमिकल छोड़ा जाता है, लेकिन पुलिस आरोपी कंपनियों पर कोई कार्रवाई नहीं करती और इसकी क़ीमत स्थानीय लोगों को चुकानी पड़ती है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com