यह ख़बर 07 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

30-40 आतंकी भारतीय सीमा में घुसे : घायल सैनिक का बयान

खास बातें

  • जम्मू−कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ कर आए आतंकवादियों के खिलाफ मुठभेड़ के चौदहवें दिन एनडीटीवी की बात सीधे उन फौजियों से हुई है, जो इस ऑपरेशन में शामिल रहे हैं।
नई दिल्ली:

जम्मू−कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ कर आए आतंकवादियों के खिलाफ मुठभेड़ के चौदहवें दिन एनडीटीवी की बात सीधे उन फौजियों से हुई है, जो इस ऑपरेशन में शामिल रहे हैं।

एनडीटीवी की ग्रुप एडिटर बरखा दत्त ने दो सैनिकों से मुलाकात की जिन्होंने साफ कहा कि उन्होंने 35−40 आतंकियों को भारतीय सरहद में दाखिल होते देखा था। ये सैनिक अभी घायल है और श्रीनगर के सैनिक अस्पताल में हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

खास बात यह है कि उनमें अब भी मोर्चे पर लौटने का हौसला बना हुआ है। 14 दिन की इस मुठभेड़ के बाद घुसपैठियों की धर−पकड़ का काम बिल्कुल आखिरी दौर में है और सेना बचे−खुचे लोगों की तलाशी ले रही है।