विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2015

दिल्ली में डेंगू ने ली तीन और जानें, मृतकों की संख्या 41 पहुंची

दिल्ली में डेंगू ने ली तीन और जानें, मृतकों की संख्या 41 पहुंची
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी सहित तीन और लोगों की डेंगू से मौत के बाद इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है।

पुलिस के अनुसार उत्तर-पश्चिम दिल्ली के भालसवा पुलिस थाने के थाना प्रभारी 44 वर्षीय ओमप्रकाश की शनिवार सुबह शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल में इस बीमारी से मौत हो गई।

ओमप्रकाश के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं। हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले ओमप्रकाश साल 1994 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे। इसके अलावा, कापसहेड़ा के 15 साल के लड़के ने राममनोहर लोहिया अस्पताल में डेंगू के कारण दम तोड़ दिया। सर गंगाराम अस्पताल में इलाज करा रहे उत्तराखंड के एक कांस्टेबल की डेंगू से सात अक्टूबर को मौत हुई थी।

इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 9438 हो गई है, जबकि निकाय अधिकारियों के अनुसार, डेंगू से मरने वालों की संख्या 30 है। हालांकि अनाधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, यह संख्या 41 है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, डेंगू, बीमारी, पुलिसकर्मी, Dengue Deaths, Delhi, Police Constable
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com