असम के कद्दावर नेता और वित्त मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) की हत्या की साजिश रचने के आरोप में 3 लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इसमें एक उल्फा का वार्ता समर्थक शीर्ष नेता भी शामिल है. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि क्राइम ब्रांच को ऐसे खुफिया इनपुट मिले थे कि असम विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की साजिश रची जा रही है.
पुलिस अधिकारियों ने एनडीटीवी से को बताया, 8 मार्च को हमें खुफिया इनपुट मिले थे कि उल्फा का वार्ता समर्थक नेता प्रदीप गोगोई और दो अन्य व्यक्ति मानब पाठक और केतु मुदी संगठन के कुछ अन्य सदस्यों के साथ असम के वित्त मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की हत्या की साजिश रच रहे हैं. ये लोग हथियार और बारूद के जरिये ऐसी साजिश रच रहे थे.
यहीं नहीं, कई नेताओं के खिलाफ भी ऐसी साजिश रची जा रही थी, ताकि विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाई जा सके और असम की जनता के मन में दहशत कायम की जा सके. क्राइम ब्रांच ने तीनों के खिलाफ फोन रिकॉर्डिंग के तौर पर प्रथम दृष्टया सबूत होने का दावा किया है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं क्राइम ब्रांच साजिश के कई और तार जोड़ने में जुटा हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं