विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2011

प्रधानमंत्री से मिलने न्यूयार्क जाएंगे प्रणब

भारत में 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में वित्त मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भेजे गए नोट ने हंगामा खड़ा कर दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी अपनी वाशिंगटन यात्रा के बीच से ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात के लिए न्यूयार्क जा रहे हैं। भारत में 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में वित्त मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भेजे गए नोट ने हंगामा खड़ा कर दिया है। मुखर्जी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की सालाना बैठक के लिए वाशिंगटन में हैं। सूत्रों ने कहा कि वह कुछ स्पष्ट कारणों की वजह से प्रधानमंत्री से मिलने न्यूयार्क जा रहे हैं। वित्त मंत्रालय के विवाद खड़ा करने वाले नोट में कहा गया है कि यदि तत्कालीन वित्त मंत्री ने जोर दिया होता तो 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी हो सकती थी। इस नोट के सामने आने के बाद विपक्ष ने गृह मंत्री पी चिदंबरम पर हमला बोल दिया है। खास बात यह है कि कल ही प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह चिदंबरम का पूर्ण समर्थन करते हैं। यह पूछे जाने पर क्या उनके दो शीर्ष मंत्रियों के बीच विवाद है, प्रधानमंत्री ने कहा था कि ऐसी कोई बात नहीं है। सिंह ने फ्रैंकफर्ट से चिदंबरम से इस मुद्दे पर बात भी की थी। वित्त मंत्री मुखर्जी ने भी इस बारे में चिदंबरम से बात की थी। सिंह संयुक्त राष्ट्र महासभा के 66वें सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयार्क में हैं। वह कल इसको संबोधित करेंगे। सिंह और मुखर्जी के बीच बैठक प्रधानमंत्री के महासभा को संबोधन के बाद होने की उम्मीद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
2जी, प्रधानमंत्री, न्यूयार्क, प्रणब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com