Corona Vaccination updates: देश में बुधवार को करीब तीन लाख लोगों का लगा टीका, 23 लाख के ऊपर पहुंचा आंकड़ा

शुरुआती दौर का संशय और खौफ के वातावरण छंटने लगा है और कोरोना टीकाकरण (Covid-19 vaccination)अभियान अब गति पकड़ने लगा है.

Corona Vaccination updates: देश में बुधवार को करीब तीन लाख लोगों का लगा टीका, 23 लाख के ऊपर पहुंचा आंकड़ा

देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान का आगाज 16 जनवरी को हुआ था (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्ली:

India vaccination update: शुरुआती दौर का संशय और खौफ के वातावरण छंटने लगा है और कोरोना टीकाकरण (Covid-19 vaccination) अभियान अब गति पकड़ने लगा है. देश में 27 जनवरी की शाम 6:00 बजे तक अब तक कुल 23,28,779 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. अब तक टीकाकरण के कुल 41,599 सत्र हुए हैं. 27 जनवरी को 28 राज्यों में टीकाकरण कार्यक्रम चला और 2,99,299 लोगों को कोविड-19 टीके लगे. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, टीका लगने के बाद अब तक 16 लोगों को हॉस्पिटलाइज करना पड़ा. इस लिहाज से हॉस्पिटलाइजेशन के मामले कुल मामलों के 0.0007% है. 

बच्चों को कैसे प्रभावित करता है कोरोनावायरस और इसका नया स्ट्रेन? WHO एक्सपर्ट से जानें

पिछले 24 घंटों में कोरोना का टीका लगाने के बाद अस्‍पताल में भर्ती (Hospitalisation) का एक मामला सामने आया. यह बैक्टीरियल सेप्सिस का मामला है और चेन्नई के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है. टीका लगने के बाद अब तक 9 लोगों की मौत हुई है, पिछले 24 घंटों में एक व्‍यक्ति की मौत हुई है. ओडिशा के नुआपाड़ा में 23 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है. किसी भी मौत का वैक्सीनेशन से संबंध नहीं है. देश की राजधानी की बात करें तो दिल्ली में आज कुल 6545 टीके लगे. यह 8100 के लक्ष्‍य का का 80.8% रहा. मंगलवार को 12 AEFI (यानी टीका लगने के बाद हुई प्रतिकूल घटनाएं) सामने आए.

क्या कोरोना वायरस वैक्सीन के साइड इफेक्ट से डरे हुए हैं लोग

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com