20 February in History: आज ही के दिन भारत को आजाद करने की हुई थी घोषणा, जानिए 20 फरवरी का इतिहास

20 February in History: ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली ने भारत को आज़ादी देने का ऐतिहासिक ऐलान किया.

20 February in History: आज ही के दिन भारत को आजाद करने की हुई थी घोषणा, जानिए 20 फरवरी का इतिहास

आज का इतिहास

नई दिल्ली:

20 February in History: सदियों तक अंग्रेजों की गुलामी में रहे भारत के इतिहास के लिए 20 फरवरी की तारीख बहुत अहमियत रखती है. 1947 में इसी दिन ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली ने भारत को 30 जून, 1948 तक ब्रिटेन की गुलामी से आजाद करने की घोषणा की थी. हालांकि, भारत को 15 अगस्त, 1947 को ही स्वतंत्र कर दिया गया. आजादी से पहले देश को भारत और पाकिस्तान के रूप में विभक्त भी किया.

20 फरवरी के इतिहास का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है...
1835: कलकत्ता मेडिकल कॉलेज आधिकारिक तौर पर खुला.
1935: कैरोलाइन मिकेल्सन ने अंटार्कटिका पर कदम रखा. पृथ्वी के उस दुर्गम छोर पर पहुंचने वाली पहली महिला बनीं.
1947: ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली ने भारत को आज़ादी देने का ऐतिहासिक ऐलान किया.
1950: देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बड़े भाई और राष्ट्रवादी नेता शरत चंद्र बोस का निधन.
1987: मिजोरम को भारत का 23वां राज्य घोषित किया गया.
2009: संयुक्त राष्ट्र ने 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत की.

VIDEO: भारत हमले का जल्द जवाब देगा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com