
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है. ये हथियार मध्य प्रदेश के खरगौन, सेंधवा और धार से दिल्ली लाकर यहां अपराधियों को सप्लाई किये जा रहे थे.
पुलिस में मुताबिक, 26 अगस्त को जानकारी मिली एक शख्स दिल्ली के विनोद नगर इलाके में हथियारों की खेप लेकर आने वाला है, पुलिस ने वहां जाल बिछाया तो पुलिस टीम को कंधे पर बैग लिए एक शख्स दिखा. जब पकड़कर उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 20 सेमीऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की गयीं. ये हथियार धार में बने हैं.
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाह के मुताबिक, अजय यूपी के फिरोजाबाद का रहने वाला है और वो अपने भाई प्रशांत भारद्वाज को दिल्ली में हथियार सप्लाई करता है. ये हथियार भी प्रशांत के ही एक जानकार को पांडव नगर में देने थे. इससे पहले अजय 5-6 बार पहले भी हथियारों के खेप लेकर दिल्ली आ चुका है.
अजय ने पूछताछ में बताया कि शुरुआत में फिरोजाबाद में उसकी शराब की दुकान थी लेकिन साल 2008 में उसके विरोधियों ने उसके पेट में 6 -7 गोलियां मारी. हालांकि वो बच गया. उसके बाद शादी में वो वीडियोग्राफर के तौर पर काम करने लगीं लेकिन इसी बीच उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा दिया. इस मामले में वो जेल गया और जेल से आने के बाद अपने भाई के साथ मिलकर मध्य प्रदेश से दिल्ली और एनसीआर में हथियार सप्लाई करने लगा. उसका भाई उसे एक हथियार के लिए 1000 रुपये देता है और खुद हथियारों को महंगे दामों पर बेचता है.
पुलिस में मुताबिक, 26 अगस्त को जानकारी मिली एक शख्स दिल्ली के विनोद नगर इलाके में हथियारों की खेप लेकर आने वाला है, पुलिस ने वहां जाल बिछाया तो पुलिस टीम को कंधे पर बैग लिए एक शख्स दिखा. जब पकड़कर उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 20 सेमीऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की गयीं. ये हथियार धार में बने हैं.
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाह के मुताबिक, अजय यूपी के फिरोजाबाद का रहने वाला है और वो अपने भाई प्रशांत भारद्वाज को दिल्ली में हथियार सप्लाई करता है. ये हथियार भी प्रशांत के ही एक जानकार को पांडव नगर में देने थे. इससे पहले अजय 5-6 बार पहले भी हथियारों के खेप लेकर दिल्ली आ चुका है.
अजय ने पूछताछ में बताया कि शुरुआत में फिरोजाबाद में उसकी शराब की दुकान थी लेकिन साल 2008 में उसके विरोधियों ने उसके पेट में 6 -7 गोलियां मारी. हालांकि वो बच गया. उसके बाद शादी में वो वीडियोग्राफर के तौर पर काम करने लगीं लेकिन इसी बीच उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा दिया. इस मामले में वो जेल गया और जेल से आने के बाद अपने भाई के साथ मिलकर मध्य प्रदेश से दिल्ली और एनसीआर में हथियार सप्लाई करने लगा. उसका भाई उसे एक हथियार के लिए 1000 रुपये देता है और खुद हथियारों को महंगे दामों पर बेचता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं