विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2021

आईजीआई हवाई अड्डे पर 90 करोड़ की हेरोइन बरामद, दो गिरफ्तार

ये दोनों यात्री एतिहाद एयरलाइंस  से 12 और 13 नवंबर की मध्यरात्रि के दौरान अबू धाबी के रास्ते नैरोबी (केन्या) से आए थे.

आईजीआई हवाई अड्डे पर 90 करोड़ की हेरोइन बरामद, दो गिरफ्तार
आईजीआई हवाई अड्डे पर 12.900 किलोग्राम क्रिस्टलीय हेरोइन बरामद की गई
नई दिल्ली :

कस्टम अधिकारियों को एक बार फिर ड्रग्स के धंधे में लगे लोगों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जानकारी के मुताबिक,नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर कस्टम अधिकारियों ने शुक्रवार रात युगांडा (Uganda) के दो नागरिकों से 12.9 किलोग्राम हेरोइन (heroin) बरामद की. इसे लेकर आ रहे दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये दोनों यात्री एतिहाद एयरलाइंस  से 12 और 13 नवंबर की मध्यरात्रि के दौरान अबू धाबी के रास्ते नैरोबी (केन्या) (Kenya) से आए थे. जब्त की गई हेरोइन का मूल्य अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार लगभग 90 करोड़ रुपये लगाया जा रहा है. दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

गौरतलब है, इस साल दिल्ली कस्टम ने 100 किलो से ज्यादा हेरोइन जब्त की जा चुकी है और 26 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस साल सितंबर में मुंद्रा बंदरगाह पर 3000 किलो हेरोइन की बड़ी खेप जब्त की गई थी जो अफगानिस्तान से आयात की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com