विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2015

1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को पांच-पांच लाख मुआवजा देंगे केजरीवाल

1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को पांच-पांच लाख मुआवजा देंगे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को आगामी रविवार को तिलकनगर इलाके में पांच-पांच लाख रुपये का चेक प्रदान करेंगे। इसकी घोषणा केंद्र सरकार की ओर से की गई थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार करीब 2,600 पीड़ित परिवार हैं। सरकार ने मुआवजे पर करीब 130 करोड़ रूपया खर्च होने का अनुमान लगाया है। पिछले साल केंद्र सरकार ने मुआवजे में पांच लाख रूपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री एक नवंबर को 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के परिजन को मुआवजे की राशि प्रदान करेंगे।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, अरविंद केजरीवाल, 1984 दंगा, मुआवजा, Delhi, Arvind Kejriwal, 1984 Riot, Compensation