विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2015

सिमी के स्लीपर सेल के आरोप में गिरफ्तार सभी 17 संदिग्ध बरी

कर्नाटक: सिमी के स्लीपर सेल के आरोप में गिरफ्तार सभी 17 संदिग्ध बरी कर दिए गए हैं। उत्तर कर्नाटक के हुबली की निचली अदालत ने उन सभी संदिग्ध 17 अभियुक्तों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया, जिन्हें कर्नाटक की सीआईडी ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों से 2008 में गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने इस मामले में दायर चार्जशीट में उन सभी 17 लोगों को सिमी का स्लीपर सेल बताते हुए उनके पास से विस्फोटकों और डेटोनटर्स की बरामदगी दिखाई थी। साथ ही ये आरोप लगाया था कि उनका इरादा उत्तर कर्नाटक और राज्य के दूसरी जगहों पर विध्वंसक कारवाई का था।

लेकिन ट्रायल के दौरान सरकारी वकील इन आरोपों को अदालत में साबित नहीं कर पाए। ऐसे में हुबली की निचली अदालत ने सभी 17 अभियुक्तों को बरी कर दिया।

सीआईडी के पास इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करने का विकल्प खुला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिमी का स्लीपर सेल, कर्नाटक हाईकोर्ट, 17 Suspected SIMI, Simi Sleeper Cell, Karnataka High Court, 17 सिमी संदिग्ध कार्यकर्ता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com