विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2021

'देश के 147 जिलों में 7 दिनों से कोविड-19 के कोई केस नहीं, UK स्ट्रेन के 153 मामले' : डॉ. हर्षवर्धन

हर्षवर्धन ने कहा कि  21 जिलों में पिछले करीब एक महीने (28 दिन) से कोई भी संक्रमण का नया मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 70 फीसदी मामले महाराष्ट्र और केरल से ही हैं.

'देश के 147 जिलों में 7 दिनों से कोविड-19 के कोई केस नहीं, UK स्ट्रेन के 153 मामले' : डॉ. हर्षवर्धन
 गुरुवार को केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि छह जिलों में पिछले 21 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr Harsh vardhan) ने कहा है कि देश में अब धीरे-धीरे कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रभाव कम हो रहा है. उन्होंने कहा कि देशभर के 147 जिलों में पिछले सात दिनों में कोविड-19 के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं. इसके अलावा 18 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले 14 दिनों में कोई नया कोविड-19 केस सामने नहीं आया है.  गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ने बताया कि छह जिलों में पिछले 21 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

हर्षवर्धन ने कहा कि  21 जिलों में पिछले करीब एक महीने (28 दिन) से कोई भी संक्रमण का नया मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 70 फीसदी मामले महाराष्ट्र और केरल से ही हैं. उन्होंने कहा कि यूके स्ट्रेन के कुल मामलों की संख्या देश में 153 है.

भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 11,666 नए COVID-19 केस, 123 की मौत

बता दें कि देश में अभी 1,73,740 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि 1,03,73,606 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 11,666 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,01,193 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 14,301 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 123 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.

UK कोविड वेरिएंट 70 देशों में और दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन 31 देशों में पहुंचा: WHO

देश में कोरोना की वजह से अब तक कुल 1,53,847 लोगों की जान गई है. हालांकि, कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,73,740 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.93 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

वीडियो- कोरोना के टीके कोवैक्सिन पर आरएमएल के डॉक्टरों ने उठाए सवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com