
पुरानी नाव में क्षमता से ज्यादा लोग सवार होने के कारण यह दुर्घटना हुई (प्रतीकात्मक चित्र)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मरने वाले 13 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, 4 लोग बचाए गए
निजी समारोह में शामिल होने के बाद नौकायन करने के लिए झील में गए थे
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर जताया शोक, हर मदद का दिया भरोसा
जानकारी के मुताबिक अनंतपुर जिले के गुंटकल ब्लॉक में एक ही परिवार के कुछ लोग गांव के ही मंदिर में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे. समारोह के बाद ये लोग इरातिम्मा राजू झील में नौकायन के लिए चले गए. ये लोग एक नाव में सवार हो गए. नाव जैसे ही झील में गहरे पानी मे्ं गई तो नाव डगमगा गई और नाव में सवार लोग पानी में डूबने लगे. शोर-शराब सुनाकर वहां मौजूद लोगों ने डूबते लोगों की जान बचाने की कोशिश की, लेकिन केवल चार लोगों को बचा लिया गया, एक की तलाश अभी भी जारी है. जानकारों का कहना है कि नाव में तादाद से ज्यादा लोग होने के कारण यह घटना घटी.
मुख्यमत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने अधिकारियों से बात करके पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता मुहैया कराने को कहा है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं