विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2017

आंध्र प्रदेश : झील में नाव पलटने से एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत, मरने वालों में 7 बच्चे शामिल

आंध्र प्रदेश : झील में नाव पलटने से एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत, मरने वालों में 7 बच्चे शामिल
पुरानी नाव में क्षमता से ज्यादा लोग सवार होने के कारण यह दुर्घटना हुई (प्रतीकात्मक चित्र)
अनंतपुर: आंध्र प्रेदश में हुई एक नाव दुर्घटना में 13 लोगों के मारे जाने के समाचार हैं. मृतकों में 6 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं. यह घटना अनंतपुर जिले में  इरातिम्मा राजू झील में शुक्रवार की शाम को घटित हुई. दुर्घटना में शिकार लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक अनंतपुर जिले के गुंटकल ब्लॉक में एक ही परिवार के कुछ लोग गांव के ही मंदिर में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे. समारोह के बाद ये लोग  इरातिम्मा राजू झील में नौकायन के लिए चले गए. ये लोग एक नाव में सवार हो गए. नाव जैसे ही झील में गहरे पानी मे्ं गई तो नाव डगमगा गई और नाव में सवार लोग पानी में डूबने लगे. शोर-शराब सुनाकर वहां मौजूद लोगों ने डूबते लोगों की जान बचाने की कोशिश की, लेकिन केवल चार लोगों को बचा लिया गया, एक की तलाश अभी भी जारी है. जानकारों का कहना है कि नाव में तादाद से ज्यादा लोग होने के कारण यह घटना घटी. 

मुख्यमत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने अधिकारियों से बात करके पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता मुहैया कराने को कहा है. 

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
आंध्र प्रदेश : झील में नाव पलटने से एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत, मरने वालों में 7 बच्चे शामिल
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com