विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2016

राजस्‍थान : उदयपुर जिले में युवक और विवाहिता को निर्वस्त्र कर पेड़ से बांधा, 13 हिरासत में

राजस्‍थान : उदयपुर जिले में युवक और विवाहिता को निर्वस्त्र कर पेड़ से बांधा, 13 हिरासत में
मौके पर जांच करते हुए पुलिस कर्मी।
जयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले के कानोड थाना इलाके के कसोटिया गांव में प्रेम सम्बधों के चलते गांव वालों ने एक युवक और एक विवाहित युवती को निर्वस्त्र कर पेड़ से बांध दिया और युवती को छुड़ाने आई उसकी मां और उसके परिजनों को कमरे में बंद कर उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया है।

प्रेमी के साथ होने पर गांव वाले पकड़कर ले आए
पुलिस अधीक्षक (उदयपुर) राजेन्द्र प्रसाद गोयल के अनुसार कसोटिया गांव की 26 वर्षीय युवती का विवाह पहले भंवर लाल के साथ हुआ था, जबकि महिला का पीपली टेकण निवासी लालू राम से प्रेम संबंध था। विवाहिता के लालू राम के साथ चले जाने की जानकारी ग्रामीणों को मिली और वह 20 जून को उन्‍हें भटेवर के पास से पकड़कर कसोटिया ले आए। उन्होंने दोनों को (लालूराम और विवहिता) निर्वस्त्र कर पेड़ के बांध दिया।

जनप्रतिनिधि के सूचना देने पर पहुंची पुलिस
गोयल ने बताया कि युवती के घर वालों को इसकी जानकारी मिलने पर उसकी मां और उसके कुछ परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें भी एक कमरे में बंद कर दिया। कसाडिया गांव पहुंचे गोयल के अनुसार एक जनप्रतिनिधि द्वारा इस घटना की सूचना कल देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और बंधकों को मुक्त कराया।

शिकायत नहीं मिली, पुलिस ने खुद दर्ज किया मामला
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सम्बध में तीन महिलाओं सहित तेरह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित युवक और युवती के परिजनों द्वारा इस घटना पर शिकायत देने से इंकार करने पर कानोड थानाधिकारी ने स्वप्रेरणा से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित महिला नहीं मिली
इधर, भिंडर थानाधिकारी हिमांशु ने कहा कि युवक और विवाहिता को निर्वस्त्र कर पेड़ से बांधा गया लेकिन उन्होंने दोनों को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने की पुष्टि नहीं की है। बल्लभनगर पुलिस उप अघीक्षक घनश्याम शर्मा ने बताया कि पीड़िता अभी मिली नहीं है। संभवत वह भंवर लाल के साथ है। उन्होंने बताया कि लालू राम के परिजनों ने लालूराम को छुड़वाने के एवज में ग्रामीणों को अस्सी हजार रुपये दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महिला आयोग ने मंगाई जानकारी
उधर राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मीडिया के माध्यम से मुझे इस घटना की सूचना मिली है। मैंने इस बारे में पूरी जानकारी मंगवाई है। मामले की जांच की जाएगी और दोषी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। लसाडिया के उपखंड अधिकारी नरेश बुनकर ने स्थानीय पटवारी मणिलाल मेघवाल और दो सरकारी अध्यापकों के खिलाफ समय पर प्रशासन को सूचना नहीं देने पर कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा जिला कलेक्टर को भेजी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान, उदयपुर, प्रेमी युगल को निर्वस्त्र किया, पेड़ से बांधा, प्रेम संबंध, Rajasthan, Udaipur, Parading Couple Naked, Love Affair