बिहार में कोरोना के नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 13,374 नए केस सामने आए हैं. राज्य में एक दिन में दर्ज किए गए केसों की यह सबसे बड़ी संख्या है, इसके साथ की बिहार में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है.बिहार में इस समय कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 98,447 है.बिहार राज्य के जिलावार आंकड़े देखें तो गया में पिछले 24 घंटों में 1133 कोरोना मामले रिकॉर्ड हुए हैं जबकि बेगूसराय में सह संख्या 764 और औरंगाबाद में 597 है. भागलपुर में 454 नए मामले सामने आए हैं.
PM केयर्स फंड से एक लाख Portable Oxygen Concentrators खरीदेगी सरकार
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 28, 2021
Update of the day.
13,374 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 27th April.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 98,747.
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/Xd7fRUI8xv
सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों के लिए कोरोना वैक्सीन की कीमत 400 से घटाकर 300 रुपये की : अदार पूनावाला
पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 103895 Test tube सैम्पल की जांच हुई है और वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 98,747 है. बिहार में कोराना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 77.09 है, राज्य में अब तक 3,40236 मरीज कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.उधर, देश में भी कोरोना के नए मामलों की बढ़ रही संख्या चिंता का कारण बनती जा रही है. बुधवार को लगातार सातवां दिन रहा, जब COVID-19 संक्रमण के तीन लाख से ज़्यादा नए केस सामने आए. वैसे, यह लगातार 11वां दिन है, जब देशभर में ढाई लाख से ज़्यादा कोरोनावायररस संक्रमण के नए मामले दर्ज हुए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए ताज़ातरीन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,60,960 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए, जो अब तक एक दिन में दर्ज हुए केसों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इन्हें मिलाकर देश में कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 80 लाख के बेहद करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा मौत भी दर्ज की गईं, और कुल 3,293 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा बैठे. इसके साथ ही देश में इस रोग से अब तक जान गंवाने वालों की कुल संख्या 2,01,187 हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं