विज्ञापन
This Article is From May 26, 2020

घरेलू उड़ानें शुरू होने के पहले दिन 1216 लोग फ्लाइट से वाराणसी पहुंचे, 504 लोगों ने भरी उड़ान

दिल्ली से चार फ्लाइट के द्वारा 500, अहमदाबाद से एक फ्लाइट से 185, मुंबई से दो फ्लाइट से 216 हैदराबाद से एक फ्लाइट से 112 सहित कुल 11 फ्लाइट से 1215 लोग हवाई अड्डा पर आए.

घरेलू उड़ानें शुरू होने के पहले दिन 1216 लोग फ्लाइट से वाराणसी पहुंचे, 504 लोगों ने भरी उड़ान
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर से सोमवार को कुल 22 फ्लाइट का आना-जाना हुआ
वाराणसी:

लॉकडाउन के दो महीने बाद सोमवार 23 मई से देशभर में दोबारा घरेलू हवाई सेवाएं शुरू हुई हैं. इस दौरान, फ्लाइट लेने के लिए हवाई अड्डों पर भारी संख्या में लोग पहुंचे. इसमें स्टूडेंट, नौकरी पेशा लोग और प्रवासी शामिल रहे. इस दौरान, लोगों की थर्मल जांच भी की गई. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर से सोमवार को कुल 22 फ्लाइट का आना-जाना हुआ. वाराणसी में जहां 11 फ्लाइटों से 1215 लोग पहुंचे तो वहीं 11 फ्लाइटों से 504 लोगों बनारस से अपने-अपने गंतव्य के लिए उड़ानें भी भरी. 

घरेलू उड़ान शुरू होने के पहले दिन लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर से सोमवार को कुल 22 फ्लाइट का आना-जाना हुआ. जिसमें से 11 फ्लाइट से 1215 लोग यहां पर आए तथा 11 फ्लाइट से 504 लोग यहां से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए. 

दिल्ली से चार फ्लाइट के द्वारा 500, अहमदाबाद से एक फ्लाइट से 185, मुंबई से दो फ्लाइट से 216 हैदराबाद से एक फ्लाइट से 112 सहित कुल 11 फ्लाइट से 1215 लोग हवाई अड्डा पर आए. इसी प्रकार लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से चार फ्लाइट के माध्यम से 212 लोगों ने दिल्ली, एक फ्लाइट से अहमदाबाद के लिए 51, दो फ्लाइट के द्वारा 120 लोग मुंबई, एक फ्लाइट से 15 लोग जयपुर और एक फ्लाइट से 57 लोग हैदराबाद सहित कुल 11 फ्लाइट 504 लोगों ने अपने अपने गंतव्य के लिए उड़ानें भरी. बाबतपुर हवाई अड्डा पर आने जाने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग के साथ-साथ फिजिकल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराई जा रही थी. एयरपोर्ट पर लोगों के लिए सैनिटाइजर का भी व्यवस्था की गई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com