विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2021

भारत में 12.5 करोड़ लोगों ने समय पर नहीं ली कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक: सरकार

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उनसे पूछा गया था कि देश में कितने लोगों ने कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक निर्धारित अवधि पूरा होने पर भी नहीं ली है.

भारत में 12.5 करोड़ लोगों ने समय पर नहीं ली कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक: सरकार
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि 30 नवंबर तक की स्थिति के अनुसार देश में कुल 12.5 करोड़ लोगों ने कोविड टीके की पहली खुराक लेने के बाद निर्धारित अवधि पूरा होने के बाद भी कोविड टीके की दूसरी खुराक नहीं ली है.

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उनसे पूछा गया था कि देश में कितने लोगों ने कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक निर्धारित अवधि पूरा होने पर भी नहीं ली है.

उन्होंने बताया कि 30 नवंबर तक की स्थिति के अनुसार देश में कुल 12.5 करोड़ लोगों ने कोविड टीके की पहली खुराक लेने के बाद निर्धारित अवधि पूरा होने पर अभी तक कोविड टीके की दूसरी खुराक नहीं ली है.

क्या सरकार ने ऐसे लोगों को चिह्नित करने और उन तक पहुंचने की कोई योजना बनाई है, इस प्रश्न पर पवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन नवंबर से ‘हर घर दस्तक' अभियान शुरू किया है जिसमें उन लोगों की पहचान की जानी है जिन्होंने पहली खुराक भी नहीं ली है या जिन्हें दूसरी खुराक लेनी है. ऐसे लोगों को इस अभियान में टीका लगाया जाएगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com