
प्रतीकात्मक तस्वीर
हैदराबाद:
तेलंगाना में होली समारोह से संबंधित हादसे में राज्यभर में रविवार को डूबने की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लापता हो गए. सभी पीड़ित बच्चे और युवा हैं और वे परिवार व मित्रों के साथ होली खेलने के बाद स्नान के लिए जलाशयों में गए थे. महबूबनगर जिले में दो विद्यार्थी उस समय डूब गए, जब वे अय्यागरीपल्ली गांव में होली खेलने के बाद एक टांके में स्नान कर रहे थे. मृतकों की पहचान चरन (9) और वीरेंद्र (8) के रूप में हुई है. दो युवक जनगांव जिले में बोम्माकुरू गांव में एक जलाशय में डूब गए.
सिद्दीपेट जिले में एक झील में दो लड़के डूब गए और विद्यार्थी खम्मम जिले के भद्राचलम के पास गोदावरी नदी में डूब गए. इसी तरह की घटनाओं में नलगोंडा जिले में दो युवकों की मौत हो गई. एक विद्यार्थी जगतियाल जिले में एसआरएसपी नहर में स्नान के लिए गया हुआ था और लापता हो गया. एक अन्य युवक संगारेड्डी जिले में एक झील में लापता हो गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सिद्दीपेट जिले में एक झील में दो लड़के डूब गए और विद्यार्थी खम्मम जिले के भद्राचलम के पास गोदावरी नदी में डूब गए. इसी तरह की घटनाओं में नलगोंडा जिले में दो युवकों की मौत हो गई. एक विद्यार्थी जगतियाल जिले में एसआरएसपी नहर में स्नान के लिए गया हुआ था और लापता हो गया. एक अन्य युवक संगारेड्डी जिले में एक झील में लापता हो गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तेलंगाना 10 युवक डूबे, 10 Youngsters Drown In Telangana, तेलंगाना, Telangana, होली समारोह, Holi Celebrations