विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2016

तीन बैचमेट ने साथ पढ़ने वाली लड़की के साथ किया कथित रूप से बलात्कार

तीन बैचमेट ने साथ पढ़ने वाली लड़की के साथ किया कथित रूप से बलात्कार
करीमनगर: पुलिस अफसर बनने की इच्छा रखने वाली एक 23 साल की लड़की का उसके तीन बैचमेट ने कथित रूप से न सिर्फ बलात्कार किया, बल्कि उसकी फिल्म बनाकर उसे दो हफ्ते तक ब्लैकमेल भी करते रहे। यह घटना तेलंगाना के करीमनगर जिले की है। जी श्रीनिवास, एम अनजैया, एम राकेश - यह तीनों ही आरोपी पुलिस फोर्स में भर्ती के लिए कोचिंग क्लास जाते थे जहां उन्होंने इस लड़की का कथित तौर पर बलात्कार किया। लड़की जाने की गुहार लगा रही थी लेकिन आरोपियों ने इस पूरी वारदात को शूट भी किया। पुलिस के मुताबिक तीनों ने बाद में लड़की को ब्लैकमेल किया कि वह वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर कर देंगे। अगले 10 दिन तक लड़की को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा।

दो लड़कियों को पहाड़ी पर ले गए
करीमनगर के एसपी डी जोएल डेविस ने बताया कि यह घटना 10 फरवरी को वीनावंका गांव के बाहरी इलाके की है। पुलिस ने बताया दो लड़की और तीन लड़के एक साथ कोचिंग सेंटर से बाहर निकले। आरोपी, दोनों लड़कियों को एक छोटी पहाड़ी पर लेकर गए और एक लड़की खतरे को भांप कर भाग गई, लेकिन दूसरी लड़की को उन लोगों ने पकड़ लिया। हालांकि स्थानीय लोगों को कहना है कि यह वारदात कोचिंग सेंटर में ही हुई है।

पुलिस के मुताबिक लड़की ने अपने अभिभावकों को इस वारदात के बारे में दो दिन बाद बताया। इसके बाद बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाई गई। आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट (अत्याचार निवारण अधिनियम) और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। 24 फरवरी की रात को गांववालों ने इस बात पर नाराज़गी जताई की पुलिस ने पहले शिकायत दर्ज क्यों नहीं की और लोगों ने तीनों आरोपियों की जमकर पिटाई की। तीन में से दो आरोपी अभी भी वारंगल के अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं राकेश जिसने फिल्म बनाई थी फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। गांववालों के खिलाफ भी हमले की शिकायत दर्ज की गई है। चेन्नुर सरपंच का कहना है कि जब तक ऐसे मामलों में तुरंत सज़ा नहीं दी जाएगी, बलात्कारियों को कानून का डर नहीं रहेगा और उन्हें लगेगा कि वह बचकर निकल सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, करीमनगर, बलात्कार का आरोपी, पुलिस फोर्स कोचिंग सेंटर, Telangana, Karimnagar, Rape Accused, Police Force Coaching Centre
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com