- 16 साल की सात्विका ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या की : पुलिस
- हॉस्टल के उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
- इससे पहले, उसने मां को फोन कर हॉस्टल छोड़ने की बात कही थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद:
हैदराबाद के श्री चैतन्य कॉलेज में 16 साल की एक छात्रा ने हॉस्टल के अपने कमरे में कथित रूप से आग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उसके पास से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला है, लेकिन उसने आत्महत्या से थोड़ी देर पहले अपनी मां को फोन कर पूछा था कि क्या वह हॉस्टल छोड़ सकती है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह 16 वर्षीय सात्विका ने दोपहर 12.30 बजे तक क्लास किया. उसके बाद उसके सहपाठी लंच के लिए जाने लगे और वह अपने कमरे चली गई, जहां से उसने अपनी मां को फोन किया. करीब डेढ़ बजे लंच करके लौट रहे छात्रों ने चौथी मंजिल से धुआं निकलता देखा. हॉस्टल अधिकारियों ने पाया कि सात्विका के कमरे में आग लगी है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एन भुजंग राव का कहना है, 'स्कूल अधिकारियों ने आग तो बुझा दी, लेकिन वह इतनी बुरी जल गया थी कि हम अभी पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि उसने आग लगाने के लिए पेट्रोल, केरोसिन या डेयोड्रेंट का इस्तेमाल किया था. हमने आगे की जांच के लिए शव के नमूने और राख ले लिए हैं.'
वहीं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उन्होंने साथ ही बताया, 'उसने अपनी मां को फोन किया था और कहा थआ कि वह हॉस्टल में नहीं रहना चाहती.'
पुलिस ने बताया कि छात्रा की आत्महत्या से उसके माता-पिता बेहद व्यथित हैं. सात्विका पढ़ने में भी काफी अच्छी थी और उसके इस कदम से उसके दोस्त भी हैरान हैं. उसने निजामाबाद जिले के प्रतिष्ठित विशाखा पब्लिक स्कूल से पास होने के बाद इस साल की शुरुआत में ही कॉलेज में दाखिला लिया था.
पुलिस ने बताया कि छात्रा के परिजन शहर के रास्ते में है. इस संबंध में संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह 16 वर्षीय सात्विका ने दोपहर 12.30 बजे तक क्लास किया. उसके बाद उसके सहपाठी लंच के लिए जाने लगे और वह अपने कमरे चली गई, जहां से उसने अपनी मां को फोन किया. करीब डेढ़ बजे लंच करके लौट रहे छात्रों ने चौथी मंजिल से धुआं निकलता देखा. हॉस्टल अधिकारियों ने पाया कि सात्विका के कमरे में आग लगी है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एन भुजंग राव का कहना है, 'स्कूल अधिकारियों ने आग तो बुझा दी, लेकिन वह इतनी बुरी जल गया थी कि हम अभी पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि उसने आग लगाने के लिए पेट्रोल, केरोसिन या डेयोड्रेंट का इस्तेमाल किया था. हमने आगे की जांच के लिए शव के नमूने और राख ले लिए हैं.'
वहीं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उन्होंने साथ ही बताया, 'उसने अपनी मां को फोन किया था और कहा थआ कि वह हॉस्टल में नहीं रहना चाहती.'
पुलिस ने बताया कि छात्रा की आत्महत्या से उसके माता-पिता बेहद व्यथित हैं. सात्विका पढ़ने में भी काफी अच्छी थी और उसके इस कदम से उसके दोस्त भी हैरान हैं. उसने निजामाबाद जिले के प्रतिष्ठित विशाखा पब्लिक स्कूल से पास होने के बाद इस साल की शुरुआत में ही कॉलेज में दाखिला लिया था.
पुलिस ने बताया कि छात्रा के परिजन शहर के रास्ते में है. इस संबंध में संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हैदराबाद, छात्रा ने की खुदकुशी, श्री चैतन्य कॉलेज, Hyderabad, Hyderabad Teen Suicide, Sri Chaitanya College