विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2016

रोहित वेमूला खुदकुशी मामला : एबीवीपी नेता चोट के कारण नहीं, अपेंडिक्स के चलते हुआ था भर्ती!

रोहित वेमूला खुदकुशी मामला : एबीवीपी नेता चोट के कारण नहीं, अपेंडिक्स के चलते हुआ था भर्ती!
एबीवीपी नेता सुशील कुमार की पिटाई ही शक के दायरे में...
हैदराबाद: हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आत्महत्या करने वाले छात्र रोहित वेमुला समेत 5 छात्रों का निलंबन जिस आधार पर हुआ था, उस आधार पर ही सवाल उठ खड़ा हुआ है। यूनिवर्सिटी में एबीवीपी नेता सुशील कुमार की पिटाई ही शक के दायरे में आ गई है। सवाल यह है कि क्या वाकई सुशील कुमार की पिटाई हुई थी जिसकी वजह से उसे हॉस्पिटल में ऐडमिट होना पड़ा। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक़, सुशील अस्पताल में अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती हुआ था।

--- ---- --- --- ----
वीसी बोले- छात्रों पर कार्रवाई के लिए केंद्र से दबाव नहीं था

रोहित वेमूला के बारे में ये बातें आपको नहीं पता होंगी

--- ---- --- --- ----

रोहित समेत अंबेडकर छात्र संगठन के उसके साथी छात्रों पर एबीवीपी के छात्र नेता सुशील कुमार के साथ मारपीट के आरोप लगे थे। सुशील कुमार की मेडिकल रिपोर्ट से ये बात सामने आई है कि उसके शरीर पर डॉक्टरों को चोट के निशान नहीं मिले।

उसे अपेंडिक्स के इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया था जबकि पहले कहा गया था कि मारपीट के बाद सुशील कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी को आधार बनाकर एबीवीपी ने स्थानीय सांसद और केंद्र में राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय को शिकायत की थी जिन्होनें अपनी चिट्ठी में यूनिवर्सिटी में देशद्रोही और उग्रवादी गतिविधियों का आरोप लगाया था। इस पर एचआरडी मंत्रालय ने 5 महीनों में 6 चिट्टियां लिखकर यूनिवर्सिटी से जवाब तलब किया था।
 

Add image caption here

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित वेमूला खुदकुशी मामला, हैदराबाद यूनिवर्सिटी खुदकुशी मामला, एबीवीपी नेता सुशील, Hyderabad University Suicide, Rohith Vemula Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com