विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2016

रोहित खुदकुशी मामला : भूख हड़ताल पर जाएंगे हैदराबाद यूनिवर्सिटी के SC/ST शिक्षक

रोहित खुदकुशी मामला : भूख हड़ताल पर जाएंगे हैदराबाद यूनिवर्सिटी के SC/ST शिक्षक
फाइल फोटो
हैदराबाद: हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एससी और एसटी टीचर भी आज से भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं। इन टीचरों की मांग है कि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और अंतरिम वीसी को पद से हटाया जाए। रोहित वेमूला की मौत के बाद से ही यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं। छात्र भी यूनिवर्सिटी के वीसी को हटाने की मांग कर रहे हैं।

जेएनयू के छात्र भी करेंगे प्रदर्शन
यूनिवर्सिटी के अंतरिम वीसी विपिन श्रीवास्तव ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बात करने की कोशिश की, लेकिन छात्रों ने उनका विरोध किया और उन्हें वापस भेज दिया। इस प्रदर्शन की आंच दिल्ली तक पहुंच चुकी है। दिल्ली में जेएनयू के छात्रों की ओर से भी रोहित के समर्थन में भूख हड़ताल की जाएगी। बुधवार को छात्रों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने देशभर की यूनिवर्सिटियों का बंद बुलाया था, जिसका तेलंगाना में असर भी देखा गया। साथ ही दिल्ली में भी प्रदर्शन हुए और छात्रों ने न केवल वीसी बल्कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी पद से हटाए जाने की मांग की।

मुंबई से भी सुनाई दीं आवाजें
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में रोहित वेमूला की आत्महत्या को लेकर हो रहे विरोध की आवाजें मुंबई के धारावी के शिवशक्ति नगर में भी सुनाई दी। आरोप लगा कि रोहित वेमूला के लिए नेशनलिस्ट फोरम की रैली को आरएसएस कार्यकर्ताओं ने रोका। पत्थरबाजी की गई, लाठियां भांजी गईं, लेकिन संघ का कहना है रैली में शामिल लोगों ने गाली-गलौच की और बाद में मारपीट की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद यूनिवर्सिटी, रोहित वेमूला, जेएनयू, Hyderabad University, Rohith Vemula, JNU
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com