विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2016

हैदराबाद : अपनी शादी के जश्न खुशी में हवा में गोलियां चलाने वाला दूल्हा गिरफ्तार

हैदराबाद : अपनी शादी के जश्न खुशी में हवा में गोलियां चलाने वाला दूल्हा गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
हैदराबाद: अपनी शादी में दो रिवाल्वरों से गोली चलाने वाले दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. शहर की पुलिस ने दूल्हे की पहचान हालांकि उजागर नहीं की है.

पिछले महीने अपनी बारात में घोड़े पर सवार दूल्हे ने शादी को यादगार बनाने के लिए दो रिवॉल्वरों से छह गोलियां हवा में दागी थीं. यह घटना 22 अगस्त की है, लेकिन पुलिस ने इस मामले में वीडियो क्लिप देखने के बाद रविवार को गिरफ्तारी की.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना 22 अगस्त को रात 10 बजे के करीब शमा हॉल के पास हुई. यह मामला फलकनुमा पुलिस थाने के तहत है. पुलिस ने शुरुआत में ऐसे किसी मामले से इनकार किया था. इसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त की अगुवाई में चार टीमों ने जांच के बाद साक्ष्य जुटाए. पुलिस के मुताबिक, मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद, शादी में गोलीबारी, गोली चलाने पर दुल्हा गिरफ्तार, हैदराबाद पुलिस, Hyderabad, Firing Celebratory Shots, Groom Arrested
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com