
स्पेन और फ्रांस के बीच यहां कलिंगा स्टेडियम में खेला गया ओडिशा हॉकी विश्व कप का मैच 1-1 से ड्रा के साथ समाप्त हुआ. ग्रुप-ए में खेले गए इस मैच में स्पेन के लिए अल्वारो इगलेसियास और फ्रांस के लिए टिमोथी क्लीमेंट ने गोल किया. जीत की इच्छा से आगे बढ़ने वाली टीम फ्रांस को अच्छी शुरुआत देते हुए टिमोथी क्लीमेंट ने छठे मिनट में गोल कर खाता खोला। इसके बाद वर्ल्ड नंबर-20 फ्रांस ने पहले क्वार्टर की समाप्ति तक इस बढ़त को बनाए रखा.
.@QuicoCortes made a stunning save in the Q4 to deny France a win over Spain. He however, felt his team fell short and expressed his disappointment on not being able to emerge victorious against the French.#ESPvFRA #IndiaKaGame #HWC2018 #DilHockey pic.twitter.com/omDHrzpOwN
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 3, 2018
पिछले मैच में अर्जेंटीना से हार का सामना करने वाली वर्ल्ड नंबर-8 स्पेन अब भी स्कोर की बराबरी के लिए संघर्ष कर रही थी. दूसरे क्वार्टर में स्पेन को बराबरी का शानदार मौका मिला था, लेकिन फ्रांस के गोलकीपर ने इसे बेहतरीन तरीके से नाकाम कर दिया. इसके साथ ही पहले हाफ का समापन हो गया, जिसमें फ्रांस ने स्पेन के खिलाफ अपनी बढ़त को बनाए रखा.
यह भी पढ़ें: WOMEN HOCKEY: इन भारतीय महिला स्ट्राइकरों को खास प्रशिक्षण देंगे ऑस्ट्रेलियाई ग्लेन टर्नर
.@rfe_hockey & @FF_Hockey showcased valiant effort on the turf which ended as a hard-fought 1-1 draw. Here are the best moments captured from the match.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 3, 2018
ALBUM: https://t.co/Gbh3FWXjUq#IndiaKaGame #HWC2018 #DilHockey #ESPvFRA pic.twitter.com/aMjLovdasP
तीसरे क्वार्टर में भी स्पेन खाली हाथ रहा. उसे इसमें पेनल्टी कॉर्नर पर गोल के मौके मिले लेकिन वह इन मौकों को भुना पाने में असफल साबित हुआ. चौथे क्वार्टर स्पेन के लिए भाग्य का साथ भी लेकर आया और आखिरकार उसे अपने संघर्ष का फल मिला। अल्वारो इगलेसियास ने 48वें मिनट में गोल करते हुए स्पेन का खाता खोल उसे फ्रांस के खिलाफ 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया.
FT. @FF_Hockey and @AbsolutaMasc showcase the wonder of the OHMWC Bhubaneswar 2018 as both teams showed how much a win meant to them and gave their all on the turf during their clash on 3rd December.#ESPvFRA #IndiaKaGame #HWC2018 #DilHockey pic.twitter.com/lvgCZ7pqql
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 3, 2018
फ्रांस को इस दौरान पेनल्टी स्ट्रोक मिला था लेकिन स्पेन के गोलकीपर के अच्छे प्रदर्शन के कारण वह इस शानदार मौके पर गोल स्कोर नहीं कर पाया और यह मैच अंत में बराबरी के स्कोर पर ही समाप्त हुआ. दोनों ही टीमें अपने पहले ग्रुप मैचों में खाता खोल पाने में नाकाम रहीं और इस कारण इस मैच के ड्रॉ होने से दोनों ने एक-एक अंक बांट लिए हैं. ऐसे में दोनों के पास तीसरे ग्रुप मैच के जरिए क्वार्टर फाइनल में स्थान हासिल करने का मौका है.
VIDEO: कुछ दिन पहले ही एनडीटीवी ने भारतीय महिला व पुरुष कप्तानों से खास बात की थी.
तीसरे ग्रुप मैच में फ्रांस का सामना छह दिसंबर को अर्जेंटीना से और स्पेन का सामना इसी दिन न्यूजीलैंड से होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं