विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2019

किसी हेल्थ इंश्योरेंस से कम नहीं है योग, स्वास्थ्य को होते हैं ये 10 फायदे...

योग आसानी से अपनाया जा सकता है और इसके लिए जेब को भी ज्यादा ढीला नहीं करना पड़ता.

किसी हेल्थ इंश्योरेंस से कम नहीं है योग, स्वास्थ्य को होते हैं ये 10 फायदे...

योग के फायदों के बारे में अब चर्चा खूब होती है. लोग तेजी से योग को अपना रहे हैं. इसकी वजह यह भी है कि योग आसानी से अपनाया जा सकता है और इसके लिए जेब को भी ज्यादा ढीला नहीं करना पड़ता. तेजी से दौड़ती जिंदगी में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख पाना बेहद मुश्किल हो गया है. ऐसे में जो एक चीज आपको बिना किसी खर्चे के फिट रख सकती है तो वो है 'योगा'. निरंतर योग करने से आपकी हेल्थ अच्छी रहती है और इसके कई फायदे भी मिलते हैं, जानिए योग से जुड़े कुछ अहम फायदे.

1.योगा को हम तनाव की बेस्ट मेडिसिन भी कह सकते हैं. इससे तनाव दूर होता है, साथ ही अच्छी नींद आती है, भूख लगती है. प्राताः सुबह उठकर अगर आप प्राणायाम करते हैं तो इससे आपको बाकी के पूरे दिन तनाव महसूस नहीं होगा.

2.निरंतर योग करने से आप बुढ़ापे में भी जवानी की तरह दुरुस्त रह सकते हैं. सर्वांगासन, सिंहासन, मत्स्येंद्रासन, भुजंगासन जैसे कुछ योगासन अपना कर आप अपनी त्वचा और स्किन का ग्लो बढ़ा सकते हैं.

3.योग के रोजाना अभ्यास से शरीर से फैट कम होता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए तो योगा बेहद फायदेमंद है. बिना किसी दवाइयों के व्यक्ति दिन में बस एक बार योग करने से ही अपने डायबिटीज पर कंट्रोल पा सकता है.

4. आपको बता दें कि जिम आदि से शरीर के किसी खास अंग की ही एक्सरसाइज हो पाती है, लेकिन योग से बॉडी के सारे पार्ट्स की एक्सरसाइज हो जाती है. इस कारण जिम में पसीना बहाने से बेहतर है कि आप घर बैठे अपना समय भी बचाए और बिना किसी तकलीफ के बेहतर शरीर भी पा सकें.

5.योग करने से आपके शरीर का डाइजेशन भी सही रहता है और शरीर तभी फिट रह सकता है जब आपकी बॉडी का डाइजेशन सही हो. योग करने से आपको समय पर भूख लगती है और समय पर खाना खाने आपका डाइजेशन भी बेहतर बना रहता है.

6. अपने आपको फिट रखने के लिए आप  कई तरह के योगासन कर सकते हैं, लेकिन कहा जाता है कि प्राणायाम के ढ़ेरों फायदे हैं. प्राणायाम करने से दमा, एलर्जी, साइनोसाइटिस,पुराना नजला, जुकाम आदि रोगों से निजात पाया जा सकता है.

7. अगर आप जॉब करते हैं या फिर आपकी लाइफ बहुत ज्यादा हैकटिक है तो आपको योग जरूर करना चाहिए. योग के दौरान किए जाने वाले मेडिटेशन के ढ़ेरों फायदे हैं. मेडिटेशन करने से आप काफी हद तक स्ट्रेस फ्री लाइफ जी सकते हैं.

8. अनुलोम-विलोम करने से आपके शरीर में बल्ड सर्कुलेशन बढ़ता है. यही नहीं इससे आपके फेफड़ों की ऑक्सीजन ग्रहण करने की क्षमता भी बढ़ती है. आपकी बॉडी में ऑक्सीजन की प्रॉपर सप्लाई होने के कारण बल्ड सर्कुलेशन तो बढ़ता ही है, साथ ही आपकी हड्डियां भी मजबूत होती हैं.

9. योग आपके लिए कई तरह की बीमारियों से लड़ने में एक वॉरियर का रोल प्ले करता है. इससे आपका ब्लड शुगर का लेवल घटता है और ये एलडीएल या बैड कोलेस्ट्रोल को भी कम करता है.

10. योग हमारे तन और मन दोनों की शांति के लिए एक तरह से वरदान है. साथ ही इससे आए दिन बीमारियों पर खर्च होने वाले पैसे और बात-बात पर डॉक्टरों के चक्कर लगाने से भी छुटकारा मिलता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com