भारत में कोरोना की एंट्री के साथ मास्क अब लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है. लेकिन ज्यादातर लोगों को मास्क के सही इस्तेमाल के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं होती है. मास्क का गलत इस्तेमाल करने से न केवल कोरोना संक्रमण का खतरा रहता है बल्कि आप के चेहरे के लिए भी यह खतरनाक साबित हो सकता है. इससे तमाम तरीके की एलर्जी और मुहांसे हो सकते हैं जिससे आपकी सूरत बिगड़ सकती है. डॉक्टर किरण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे मास्क के कारण चेहरे पर आए रैशेस) से बचने के टिप्स और साथ ही मास्क के सही इस्तेमाल के बारे में भी बता रही हैं.
मास्क का गलत इस्तेमाल पड़ सकता है महंगा
डॉ. किरण अपने इस वीडियो में मास्क पहनते समय सावधानी बरतने की सलाह दे रही हैं. मास्क का गलत इस्तेमाल करने से आपको Maskne यानी मास्क पहनने से होने वाले मुंहासे हो सकते हैं. डॉ किरन के मुताबिक हर 4 घंटे के इस्तेमाल के बाद मास्क बदल देना चाहिए और एक मास्क का जरूरत से अधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. डॉ. किरन के मुताबिक आपको हर बार एक फ्रेश मास्क इस्तेमाल करना चाहिए.
Maskne से बचने के लिए क्या करें
- अपने फेस को लगातार धोते रहें.
- चेहरे की सफाई के लिए सही प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें.
- नॉन केमोडोजेनिक मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें.
- मेकअप का इस्तेमाल कम कर दें.
भारत समेत दुनिया के कई देश कोरोना की चपेट में हैं. भारत में इस वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर ने भयंकर तबाही मचाई है. हर किसी के जेहन में कोरोना का डर है. दूसरी लहर अब धीरे धीरे खत्म हो रही है लेकिन अब लोगों को तीसरी लहर का डर सता रहा है.