विज्ञापन

World Ovarian Cancer Day 2025: हर साल 8 मई को मनाया जाता है विश्व ओवेरियन कैंसर दिवस, जाने बचाव के उपाय

World Ovarian Cancer Day: 8 मई को हर साल वर्ल्ड ओवेरियन कैंसर डे मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों के बीच इस कैंसर के बारे में जागरूकता को बढ़ाना है.

World Ovarian Cancer Day 2025: हर साल 8 मई को मनाया जाता है विश्व ओवेरियन कैंसर दिवस, जाने बचाव के उपाय
World Ovarian Cancer Day: हर साल 8 मई को मनाया जाता है विश्व ओवेरियन कैंसर दिवस.

World Ovarian Cancer Day: 8 मई को हर साल वर्ल्ड ओवेरियन कैंसर डे मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों के बीच इस कैंसर के बारे में जागरूकता को बढ़ाना है. इस कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान और इस रोग से ग्रसित लोगों की मदद करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है. ओवेकिव कैंसर को अक्सर "साइलेंट किलर" कहा जाता है क्योंकि इसके लक्षण अस्पष्ट होते हैं और आसानी से अन्य सामान्य स्थितियों के लिए गलत हो सकते हैं, यही कारण है कि इसके बारे में लोगों का जागरूक होना जरूरी है ताकि इस रोग की चपेट में आने के जोखिम को कम किया जा सके और लोगों को इसका सफल इलाज मिल सके.

ओवेरियन कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं ये कारक | Factors that may increase the risk of ovarian cancer

1. फैमिली हिस्ट्री

बीआरसीए1 और बीआरसीए2 जैसे जीनों में हियरडेटरी म्यूटेशन शरीर की डैमेज डीएनए की मरम्मत करने की क्षमता में हस्तक्षेप कर सकते हैं, जिससे ओवेरियन सेल्स की ग्रोथ कंट्रोल हो सकती है. रोकथाम के लिए जेनेटिक टेस्टिंग, रेगुलर टेस्टिंग और निवारक सर्जरी पर विचार करना शामिल हो सकता है.

2. उम्र

जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती जाती है, उसी तरह से वो ओवेरियन कैंसर की चपेट में आने खतरा बढ़ता है. इसकी वजह है समय के साथ ओवेरियन सेल्स ज्यादा आनुवंशिक म्यूटेशन से गुजर सकती हैं, जिससे कैंसर के बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है. इसको रोकने के लिए एक उम्र के बाद महिलाओं को रेगुलर हेल्थ चेकअप और स्क्रीनिंग को अपने हेल्थ चेकअप में शामिल करना चाहिए.

3. मोटापा

मोटापा हार्मोनल असंतुलन और पुरानी सूजन से जुड़ा हुआ है, जो ओवेरियन कैंसर समेत कैंसर सेल्स ग्रोथ को बढ़ावा दे सकता है. रेगुलर एक्सरसाइज और बैलेंस डाइट की मदद से आप अपने वेट को कंट्रोल में बनाए रख सकते हैं. जो इस कैंसर के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है.

4. स्मोकिंग

स्मोकिंग को कुछ प्रकार के ओवेरियन कैंसर के थोड़े बढ़े हुए जोखिम से जोड़ा गया है. स्मोकिंग छोड़ना और पैसिव स्मोकिंग से खुद को दूर रखने से इसके खतरे को कम किया जा सकता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com