विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 25, 2023

142KG वजन वाली महिला को हुई गठिया की बीमारी, दिल्ली में कराया Knee Replacement, 12 घंटे में अपने पैरों पर हो गई खड़ी

आमतौर पर ऐसे मामलों में मरीज को चलने में सक्षम बनाने में 24-36 घंटे लगते हैं. महिला के दोनों घुटनों की एक-एक कर सर्जरी की गई. महिला गंभीर रूप से मोटापे की बीमारी से पीड़ित है.

Read Time: 3 mins
142KG वजन वाली महिला को हुई गठिया की बीमारी, दिल्ली में कराया Knee Replacement, 12 घंटे में अपने पैरों पर हो गई खड़ी
महिला गठिया (Arthritis) की वजह से पिछले कई सालों से असहनीय दर्द का अनुभव कर रही थी.

दिल्ली के एक अस्पताल में 142 किलो वजनी और मोटापे (Obesity) के कारण होने वाले गठिया के दर्द से जूझ रही 60 वर्षीय एक महिला के दोनों घुटनों का रिप्लेसमेंट (Knee Replacement) किया गया. महिला ने कहा कि ज्यादातर डॉक्टरों ने उसे सलाह दी कि पहले वजन कम करने के लिए उसे बेरियाट्रिक सर्जरी (Bariatric Surgery) करानी चाहिए और फिर नी ट्रांसप्लांट करनावा चाहिए. महिला ने कहा कि वह बेरियाट्रिक सर्जरी कराने के विचार से सहमत नहीं थी.

हड्डियों को लोहे जैसा मजबूत बना देंगी ये 3 चीजें, Strong Bones के लिए आज ही डाइट में कर लें शामिल

35 मिनट में की दोनों घुटनों की सर्जरी:

प्राइम्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, फिजिशियन्स ने केवल 35 मिनट में दोनों घुटनों की सर्जरी की, जिससे मरीज 12 घंटे में अपने पैरों पर खड़ी हो गई. आमतौर पर ऐसे मामलों में मरीज को चलने में सक्षम बनाने में 24-36 घंटे लगते हैं. महिला के दोनों घुटनों की एक-एक कर सर्जरी की गई. महिला गंभीर रूप से मोटापे की बीमारी से पीड़ित है.

मोटापे के कारण बढ़ गया गठिया का दर्द:

हरियाणा के झज्जर की रहने वाली इस महिला को मोटापे के कारण होने वाले गंभीर गठिया दर्द के कारण डेली रूटीन के काम करने में भी बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था.

Gym करने वालों को वर्कआउट से पहले नहीं करना चाहिए इन Drinks का सेवन, फायदे की जगह हो जाएगा नुकसान

महिला एक मिनट ज्यादा नहीं रह पा रही थी खड़ी:

प्राइमस अस्पताल के हड्डी रोग और ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डॉ सी एस यादव ने कहा, "घुटने के जोड़ के डिसऑर्डर के कारण, महिला पिछले कई सालों से असहनीय दर्द का अनुभव कर रही थी और एक मिनट से अधिक खड़ी नहीं हो पा रही थी. इसके अलावा, मोटापे ने उसके घुटनों पर बोझ को और भी बढ़ा दिया, जिसकी वजह से जोड़ खराब हुए."

Ways to Build Healthy Bones: Doctor से जानें हड्डियां मजबूत करने के उपाय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
तम्बाकू छोड़ने के लिए दवाओं और बिहेवियर थेरेपी सबसे ज्यादा प्रभावी : डब्ल्यूएचओ
142KG वजन वाली महिला को हुई गठिया की बीमारी, दिल्ली में कराया Knee Replacement, 12 घंटे में अपने पैरों पर हो गई खड़ी
आप भी पी लेते हैं अक्सर कच्चा दूध, तो हो सकती हैं ये 6 दिक्कतें, बीमार होने से बचने के लिए जान लें
Next Article
आप भी पी लेते हैं अक्सर कच्चा दूध, तो हो सकती हैं ये 6 दिक्कतें, बीमार होने से बचने के लिए जान लें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;