Sleeping in afternoon: कई लोग कहते हैं बस दोपहर में थोड़ी देर सोने (Dopahar ki jhapki) को मिल जाए तो सारी थकावट ही दूर हो जाएगी. लोगों को रात की तरह दिन की नींद (Nind) भी बहुत प्यारी होती है. सुबह काम करने के बाद कई लोग दोपहर में थोड़ी (Dopahar me sona) देर के लिए सो जाते हैं. कई लोग कहते हैं दोपहर को सोना नहीं चाहिए इस वजह से रात की नींद में दिक्कत होती है. मगर दोपहर को सोने के भी कई फायदे होते हैं. अगर आप भी दोपहर में थोड़ी देर सोते हैं जो जान लीजिए इसके फायदे. इसके फायदों को जान आप भी रोजाना 1 घंटे की नींद आप भी लेना शुरू कर देंगे.
दोपहर में कितनी देर सोना चाहिए? | लंच के कितने देर बाद सोएं | How Long Should I Nap?
अब सवाल यह उठकार आता है कि दोपहर में कितनी देर तक सोना आपकी सेहत के लिए अच्छा है. तो एक्सपर्ट की मानें तो दोपहर में 10 से 30 मिनट तक की झपकी लेना सेहत के लिए अच्छा है. कम उम्र में जैसे की बच्चे जो स्कूल जाते हों या बहुत ज्यादा उम्र के लोग या जो बीमार हैं ऐसे लोग 90 मिनट तक की झपकी ले सकते हैं. अब अगला सवाल है कि दोपहर की नींद का सही समय क्या है, तो आप दोपहर में एक से तीन बचे के बीच सो सकते हैं.
दोपहर में सोने के फायदे | जानें- दोपहर में सोना सेहत के लिए कितना सही?| Benefits of sleeping In Afternoon | Health Benefits of Napping
स्ट्रेस दूर होता है
जब आप लंबे समय तक काम करते रहते हैं तो बैठे-बैठे थकावट होने लगती है. थकावट और नींद पूरी न हो पाने की वजह से तनाव होने लगता है. ऐसे में अगर 1 घंटे के लिए भी सोने को मिल जाए तो आपकी सारी थकावट छूमंतर हो जाती है. 1 घंटे भी सोने से थकावट के साथ तनाव दूर हो सकता है.
प्रोडक्टिविटी बढ़ती है
दिन में रोजाना 1 घंटे सोने से आपका दिमाग अच्छे से काम कर पाता है. आपका काम में मन भी लगता है, जिसकी वजह से आपकी प्रोडक्टिविटी बहुत ज्यादा बढ़ सकती है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि किसी भी काम को आप अच्छे से कर सकें तो आपको आराम पर भी ध्यान देना होगा.
आंखों को आराम मिलता है
लंबे समय तक काम करने की वजह से आंखों पर प्रेशर पड़ने लगता है और आंखों में दर्द भी होने लगता है. आंखों में दर्द और प्रेशर की वजह से कई बार ड्राइनेस की समस्या हो जाती है. ऐसे में अगर आप दोपहर में थोड़ी देर आराम कर लेंगे तो इससे आंखों को थोड़ी देर के लिए आराम मिलेगा साथ ही प्रेशर भी कम पड़ेगा.
मूड अच्छा होता है
इंसान को खुश रहने के लिए मूड का अच्छा होना बहुत जरुरी होता है. मूड अच्छा होता है तो आप एक्टिव भी रहते हैं. अपने मूड को हमेशा खुशनुमा रखने के लिए दोपहर में थोड़ी देर नींद ले लें. इससे आप पॉजिटिव भी रहते हैं और आपको एनर्जी भी मिलती है.
World Cancer Day | Breast Cancer: Symptoms & Signs | स्तन कैंसर के कारण, लक्षण, इलाज, बचाव
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं