विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2019

Healthy Fruits: डायबिटीज में सेहत के लिए कौन सा फल है फायदेमंद और खतरनाक, फल खाने का ये तरीका बढ़ा सकता है ब्लड शुगर!

Healthy Fruits: फल खाने में स्वादिष्ट ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं. सेहतमंद रहने के लिए हर कोई आपको फल खाने की सलाह देता होगा. कई फल आपके ब्लड शुगल लेवल (Blood Sugar Level) को भी बढ़ा सकते हैं. फलों में विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, मिनरल, आयरन और अन्य पौषक तत्व पाए जाते हैं.

Healthy Fruits: डायबिटीज में सेहत के लिए कौन सा फल है फायदेमंद और खतरनाक, फल खाने का ये तरीका बढ़ा सकता है ब्लड शुगर!
Healthy Fruits: कई फल आफको ब्लड शुगल लेवल को भी बढ़ा सकते हैं

Healthy Fruits: फल खाने में स्वादिष्ट ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं. सेहतमंद रहने के लिए हर कोई आपको फल खाने की सलाह देता होगा. कई फल आपके ब्लड शुगल लेवल (Blood Sugar Level) को भी बढ़ा सकते हैं. फलों में विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, मिनरल, आयरन और अन्य पौषक तत्व पाए जाते हैं. फलों में कई खाद्य पदार्थों की तरह कार्बोहाइड्रेट भी होता है, जो हमारे शरीर के ब्लड शुगर लेवल (Sugar Level) को बढ़ा सकता है. कुछ फलों में सामान्य के मुकाबले अधिक कार्ब होते हैं, जो अचानक ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) बढ़ा देते हैं. इसलिए डायबिटीज (Diabetes) में ऐसे फलों को खाने की सलाह नहीं दी जाती जो ब्लड शुगर को बढ़ाते हैं. कई फल आपके लिए सुपरफूड (SuperFood) हो सकते हैं. फलों के स्वास्थ्य लाभ (Health Benefits Of Fruits) भी कई हो सकते हैं. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ फलों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको बिना डॉक्टर की सलाह के अपनी डाइट में शामिल नहीं करना चाहिए. जानिए ऐसे ही कुछ फलों के बारे में...

Diabetes Myths: कहीं आप भी तो नहीं फंसे डायबिटीज के इन 5 झूठ के फेर में, आज ही जानें सच

ये फल बढ़ा सकते हैं ब्लड शुगर लेवल!

1. ड्राइ फ्रूट (Dry Fruit)

किशमिश, काजू जैसे ड्राइ फ्रूट में पानी की मात्रा कम और कंसनट्रेटेड शुगर की मात्रा ज्यादा हो सकती है. किशमिश में शुगर की मात्रा काफी ज्यादा होती है. साथ ही क्रैनबेरी जैसे अन्य सूखे मेवों में कार्बोहाइड्रेट की अतिरिक्त मात्रा होती है क्योंकि इसमें आर्टिफिशियल शुगर को मिलाया जाता है. इसलिए जरूरी है कि आप ड्राइ फ्रूट का सेवन सीमित मात्रा में करें या इन्हें अधिक खाने से बचें.

Health Tips: भागने-दौड़ने के साथ पैदल चलने से होते हैं ये कमाल के फायदे! जानें क्यों है चलना जरूरी

dry fruitsHealthy Fruits: ड्राई फ्रूट्स बढ़ा सकते हैं ब्लड शुगर लेवल

2. हाई कार्ब वाले फल (High Carb Fruits)

ताजे फल आपके लिए हर वक्त स्वस्थ होते हैं. ऐसा कहा जाता है कि कुछ फलों से दूर रहना आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि ये तुरंत ब्लड शुगर लेवल बढ़ा देते हैं. केले में 32 ग्राम कार्ब होते हैं और एक सामान्य आम में 50 ग्राम. वहीं सेब में करीब 35 ग्राम कार्ब होते हैं, जो करीब-करीब 8 चम्मच शुगर के बराबर हो सकता है. इसलिए अपने फलों का चुनाव करते वक्त खास रूप से उनके आकार का ध्यान रखना चाहिए. इसके साथ ही जरूरी है कि फलों में कार्ब की मात्रा पर ध्यान रखें.

'गुड न्यूज' में IVF का जिक्र करते दिखे अक्षय और करीना, जानिए क्या है आईवीएफ...

3. फलों का रस (Fruit Juice)

डायबिटीज, इंसुलिन रेसिस्टेंट, हाई ब्लड शुगर जैसी बीमारी से जूझ रहे मरीजों को फलों का जूस बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं पीना चाहिए. जूस में शुगर की मात्रा ज्यादा होती है जो आपको ब्लड शुगर को बढ़ा सकता है. इसके अलावा जूस को फिल्टर करने वाला उपकरण फल से हेल्दी फाइबर निकाल लेता है. इसलिए जूस की बजाए लोगों को ताजे फल की सलाह दी जाती है ताकि ब्लड शुगर को बढ़ने से रोका जा सके और अधिक से अधिक पौषक तत्व शरीर में जा सके.

बॉलीवुड के इन 5 हीरो ने चुना अपने से आधी उम्र का जीवनसाथी, इनसे सीखें रिश्ता निभाने के गुर

dpbuga6oHealthy Fruits: डायबिटीज रोगियों के लिए फलों का जूस हो सकता है खतरनाक! 

फल खाते समय इन बातों का रखें ध्यान

- हाई ब्लड शुगर की समस्या से जूझ रहे मरीजों को आम, केले जैसे बहुत ज्यादा मीठे फलों का सेवन करने से बचना चाहिए.

- फलों का सेवन हमेशा एक बार की बजाए टुकड़ों में करना चाहिए. हमेशा कम मात्रा में फलों का सेवन करना चाहिए. पेट भर के फल नहीं खाने चाहिए.

Blood Sugar: बादाम है डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए रामबाण! जानें इस सुपरफूड के कमाल के फायदे

- डायबिटीज से पीड़ित मरीजों को जूस को किसी भी प्रकार अपनाना नुकसानदेय हो सकता है.

ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करने वाले फल


- एवोकेडो
- ग्रेपफ्रूट
- अनानास
- कीवी
- चेरी
- नाशपाती.
- अमरूद.
- हरा सेब.


और खबरों के लिए क्लिक करें

Ginger Tea: अदरक की चाय वजन घटाने के साथ पाचन और इम्यूनिटी बढ़ाने में है फायदेमंद!

Sleeping Tips: कम नींद लेने से बढ़ सकता है मोटापा और ब्लड प्रेशर, जानें और क्या होते हैं नुकसान

Health Tips: भागने-दौड़ने के साथ पैदल चलने से होते हैं ये कमाल के फायदे! जानें क्यों है चलना जरूरी

Weight Loss: वजन घटाने के लिए नाश्ते से पहले करें ये एक्सरसाइज, पेट की चर्बी भी होगी कम!

Stomach Pain: पेट से जुड़ी हर बीमारी को दूर करेंगे ये घरेलू नुस्खे, और भी हैं कई फायदे!

Diabetes: गांठ बांध लें ये 6 बातें, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल, जानें डायबिटीज के अचूक उपाय!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com