Symptoms And Causes: जब कोई बीमारी होती हैं तो सबसे पहले उसके लक्षणों को पहचाना जाता है कि यह किस तरह की बीमारी है. उसके बाद उस बीमारी के कारणों (Causes) और इलाज (Treatment) के बारे में बात होती है. चाहे कोई भी बीमारी हो हर किसी को उसके लक्षणों (Symptoms) से ही पहचाना जाता है, आपको लगता होगी कि पुरुष और महिलाओं में बीमारियों के लक्षण (Symptoms Of Diseases In Men And Women) और कारण एक जैसे होते हैं, लेकिन कई बीमारियों में ऐसा नहीं होता है कुछ बीमारिया ऐसी हैं जिसके लक्षण पुरुषों और महिलाओं में अलग-अलग हो सकते हैं. वह इसलिए कि महिलाओं और पुरुषों में हार्मोन अलग-अलग होते हैं. तो यहां जानें कौन सी ऐसी बीमारियां हैं जिनके लक्षण महिलाओं और पुरुषों में अलग-अलग हो सकते हैं.
इन बीमारियों के लक्षण और कारण महिला और पुरुष में समान नहीं होते!
1. ऑस्टियोपोरोसिस
महिलाओं और पुरुषों में ऑस्टियोपोरोसिस के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं. महिलाओं में इस बीमारी से ज्यादा परेशान रहती हैं. महिलाओं में उम्र बढ़ने के साथ इस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. विटामिन डी और कैल्शियम की कमी भी इस बीमारी का मुख्य कारण हो सकते हैं. महिलाओं में मेनोपॉज के दौरान हड्डियों कमजोर हो सकती हैं जबकि पुरुषों में यह रोग पोषक तत्वों की कमी से हो सकता है. वहीं पुरुषों में इसके लिए टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन की कमी को भी जिम्मेदार माना जाता है.
कोरोना वायरस के साथ ही इन भ्रमों और मिथकों से बचना भी है जरूरी...
2. तनाव
पुरुषों और महिलाओं में तनाव का बढ़ना अलग-अलग तरह से हो सकता है. तनाव के कई लक्षण दोनों में समान रहते हैं जैसे सिर दर्द, चिढ़चिढ़ापन, थकान, बीपी बढ़ना या कम होना, भूख न लगना लेकिन महिलाओं में तनाव के कारण पेट भी खराब हो सकता है. तनाव पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा शिकार बना सकता है.
डायबिटीज में इन 3 बातों को ध्यान रख करें ब्लड शुगर को कंट्रोल...
3. स्ट्रोक
एक उम्र तक पुरुषों और महिलाओं में स्ट्रोक का खतरा एक समान होता है लेकिन उम्र बढ़ने के साथ महिलाओं में स्ट्रोक की आशंका पुरुषों की तुलना में ज्यादा हो सकती है. स्ट्रोक के लक्षणों में कमजोरी या शरीर सुन्न होना, चेहरे का एक ओर लटकना, बोलने में परेशानी, किसी एक हाथ या पैर में पैरालिसिस, संतुलन न बना पाना हो सकते हैं. महिलाओं में पुरुषों की तुलना में कुछ अलग लक्षण दिखाई देते हैं जैसे अचानक हिचकी आना, मतली, कमजोरी महसूस होना, अचानक छाती में दर्द होना, सांस लेने में परेशानी हो सकती है.
क्या है थर्मल स्कैनर, कैसे करते हैं कोरोनावायरस की पहचान...
4. हार्ट अटैक
महिलाओं और पुरुषों में हार्ट अटैक अलग-अलग लक्षण हो सकते हैं. हार्ट अटैक सामान्य लक्षणों में सीने में दर्द हार्ट होना हो सकता है, लेकिन हार्ट अटैक के समय पुरुषों की तुलना में महिलाओं में जी मिचलाना, उलटी जैसे लक्षण अधिक दिखाई दे सकते हैं. महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षणों में जबड़े में दर्द हो सकता है.
How To Quit Smoking: क्या कहा, स्मोकिंग छोड़नी है, तो समझिए छूट गई...!
5. मुंहासे
महिलाओं में मुंहासे निकलने का खतरा ज्यादा होता है. महिलाओं के मुंहासों के लिए हार्मोंस को जिम्मेदार हो सकता है. पुरुषों की त्वचा ऑयली होती है इसलिए पुरुषों को मुंहासों की समस्या हो सकती है.
Cancer Myths And Facts | कैंसर से जुड़े 10 मिथक! एक्सपर्ट से जानें फैक्ट्स | Watch Video
और खबरों के लिए क्लिक करें
ये योगासन पेट दर्द, कब्ज और एसिडिटी का है रामबाण इलाज! इस नेचुरल तरीके से मिलेगा जबरदस्त फायदा
वजन घटाने के लिए नाश्ते से पहले करें ये एक्सरसाइज, पेट की चर्बी भी होगी कम!
क्यों होते हैं बच्चों के पेट में कीड़े? जानें पेट में कीड़े होने के लक्षण और घरेलू उपाय
जल्दी टूटती हैं स्मोकिंग करने वाली 'इन' औरतों के बच्चों की हड्डियां! जानें कैसे छोड़ें स्मोकिंग
क्या सिजेरियन डिलीवरी के बाद नार्मल डिलीवरी हो सकती है? क्या कहते हैं डॉक्टर्स
हाई ब्लड प्रेशर से हैं परेशान तो आज ही छोड़ें ये 5 चीजें, कंट्रोल में रहेगा हाई बीपी!
मुंह का कैंसर हो सकता है खतरनाक, जानें ओरल कैंसर के लक्षण, कारण और रोकथाम के उपाय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं