विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2024

दुनियाभर में बढ़ रहे हैं कोलन कैंसर के मामले, डॉक्टर से जानें कैसे होती है ये बीमारी, क्या है कारण

What is colon cancer: दुनिया भर में कैंसर से होने वाली मौत के पीछे रहे कारण में यह दूसरे नंबर पर आता है. 2020 में दुनियाभर में 19 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए और 9 लाख 30 से ज्यादा लोगों ने कोलन कैंसर के चलते अपनी जान गंवाई.

दुनियाभर में बढ़ रहे हैं कोलन कैंसर के मामले, डॉक्टर से जानें कैसे होती है ये बीमारी, क्या है कारण

Colon cancer: कोलन कैंसर के मामले दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे हैं. WHO की वेबसाइट पर जून 2023 में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार कोलन कैंसर दुनिया में थर्ड मोस्ट कॉमन कैंसर है. कुल कैंसर के मामलों में 10 परसेंट मामले कोलन कैंसर के होते हैं. इसके साथ ही दुनिया भर में कैंसर से होने वाली मौत के पीछे रहे कारण में यह दूसरे नंबर पर आता है. 2020 में दुनियाभर में 19 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए और 9 लाख 30 से ज्यादा लोगों ने कोलन कैंसर के चलते अपनी जान गंवाई. ऐसे में कोलन कैंसर को लेकर आम लोगों के मन में कई सवाल आते हैं कि ये किस तरह का कैंसर हैं और इसका सबसे बड़ा कारण क्या है. इस मामले में एनडीटीवी ने मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के GI and HPB Surgical Oncology के डायरेक्टर और हेड डॉक्टर विवेक मंगला से बातचीत की.

कोलन कैंसर से डरें नहीं समय पर करवाएं ट्रीटमेंट, एक्सपर्ट से जानिए कितना एडवांस और बेहतर हो चुका है इलाज

क्या है कोलन कैंसर? (What is colon cancer?)

डॉ. विवेक मंगला ने बताया कि हमारे पेट में कई अंग होते हैं. बड़ी आंत यानी लार्ज इंटेस्टाइन हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम का सबसे आखिरी हिस्सा है. इस हिस्से में जो कैंसर पनपता है उसे कोलोरेक्टल कैंसर यानी कोलन और रेक्टल कैंसर कहते हैं.

पेट का कैंसर और कोलन कैंसर अलग है. पेट के कई पार्ट होते हैं. इसमें कई अलग-अलग सिस्टम काम करते हैं. डाइजेस्टिव सिस्टम भी उसमें से एक है. इस सिस्टम का जो सबसे आखिरी पार्ट है उसे कोलन कहते हैं और इसमें पनपने वाले कैंसर को कोलन कैंसर.

पेट के दूसरे हिस्से के कैंसर और कोलन कैंसर से सबसे बड़ा फर्क ये हैं कि इसे प्रिवेंट किया जा सकता है यानी बचाव संभव है. साथ ही इसका इलाज कर इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है. इस कैंसर से मरीजों के बचने के मामले दूसरे कैंसर की तुलना में अधिक हैं, यानी बेहतर रिजल्ट सामने आ रहे हैं.

कोलन कैंसर का कारण (cause of colon cancer)

डॉ. विवेक मंगला ने बताया कि बड़ी आंत में एक मस्सा होता है, जो अगर बढ़ता जाता है और उसमें अनकंट्रोल ग्रोथ होती है तो ये आगे जाकर कैंसर का रूप ले लेता है.

  • इसके कारण में सबसे पहले आता है अनहेल्दी डाइट. घी तेल, तला भुना अधिक खाना, लाल मांस अधिक खाने से इस रोग का खतरा बढ़ जाता है.
  •  परिवार में अगर किसी को कोलन कैंसर हुआ है तो इसके होने की संभावना होती है.
  • अगर आंत में सूजन आई हो या अल्सर हुआ हो.
  • अल्सरेटिव कोलाइटिस की समस्या रही हो.
  • परिवार में एक से अधिक लोगों को अलग कैंसर रहा है तो ये जेनेटिक सिंड्रोम हो सकता है और फिर इसका खतरा बढ़ जाता है.  

Colon Cancer: चौथी स्टेज पर ठीक हो सकता है कैंसर! Dr Vivek Mangla से जानें How to Avoid Colon Cancer

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com