
Aradi Health Benefits In Hindi: अरणी एक औषधीय पौधा है, जिसे 'अग्निमंथा' के नाम से भी जाना जाता है. अग्निमंथा क्यों पड़ा, इसको लेकर भी बड़ी दिलचस्प कहानी है. अग्निमंथा का भेद करें तो 'अग्नि' और 'मंथा' होता है. 'अग्नि' मतलब 'आग' और 'मंथा' या 'मथना'. कहा जाता है कि जब प्राचीन समय में दिया-सलाई नहीं थी, तो अग्निमंथा को आपस में रगड़ कर आग पैदा की जाती थी. यथा नाम तथा गुण वाली कहावत को भी ये चरितार्थ करता है, मतलब शारीरिक व्याधियों को भी भस्म करने की क्षमता है. सुश्रुत और चरक संहिता में इसका जिक्र भी है. यह उत्तर भारत के शुष्क मैदानों में झाड़ियों के रूप में उगता है. इसकी लंबाई 1.5 से 3 मीटर होती है. यह दो प्रकार का होता है- छोटी अरणी और बड़ी अरणी. आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा में इसका खास स्थान है. इसका वैज्ञानिक नाम क्लेरोडेंड्रम फ्लोमिडिस है और यह कड़वा, गर्म और पाचन को बढ़ाने वाला होता है.
कैसे करें अरणी का इस्तेमाल- How To Consume Aradi:
अरणी के पत्ते हरे और गोल होते हैं. छोटी अरणी के पत्तों से सुगंध आती है, जबकि बड़ी अरणी के पत्ते नोकदार होते हैं. इसके फूल सफेद और फल छोटे-छोटे करौंदे जैसे होते हैं. लोग इसकी सब्जी और चटनी बनाते हैं. खासकर श्वास रोगियों के लिए यह फायदेमंद है. इसकी जड़, तना, पत्ती, फूल और फल सभी औषधीय गुणों से भरपूर हैं.
ये भी पढ़ें- मच्छरों के काटने से होती हैं ये बीमारियां, घर के अंदर नहीं आएगा एक भी मच्छर अगर करें ये काम

प्राचीन भारत में इसके उपयोग के उदाहरण आयुर्वेद और सिद्ध चिकित्सा पद्धति में दिए गए हैं. जड़ दशमूल या दशमुलारिस्ता (दश - दस, मूल - जड़) नामक आयुर्वेदिक सूत्रीकरण के दस प्रमुख अवयवों में से एक है. इसकी छाल और तने का प्रयोग च्यवनप्राश में भी किया जाता है. इसके सूजनरोधी (सूजन, कोमलता, बुखार और दर्द जैसे सूजन के कुछ लक्षणों को कम करने के लिए कार्य करना) और एनाल्जेसिक (दर्द निवारक) गुण का भी उल्लेख चरक संहिता में मिलता है.
अरणी के फायदे- Health Benefits Of Aradi:
यह पौधा कई बीमारियों में लाभकारी है. बड़ी अरणी जुकाम, कफ, सूजन, बवासीर, गठिया, पीलिया और अपच जैसी समस्याओं में असरदार है. छोटी अरणी भी सूजन, खासकर वात से होने वाली सूजन को कम करती है. जोड़ों के दर्द में इसके पत्तों का काढ़ा पीने से राहत मिलती है. 100 मिली काढ़ा सुबह-शाम लेने से गठिया ठीक हो सकता है. कब्ज में इसके पत्ते और हरड़ की छाल का काढ़ा फायदा करता है. खून साफ करने के लिए जड़ का काढ़ा या पत्तों का रस शहद के साथ लिया जा सकता है.
अरणी का इस्तेमाल हृदय रोग, मधुमेह और बुखार में भी होता है. सूजन पर इसका लेप और 1-2 ग्राम पाउडर असर दिखाता है. यह शोथहर, बलवर्धक और रक्तशोधक है. मधुमेह में इसका रस और हृदय रोग में काढ़ा फायदेमंद है. यह पौधा कफ और वात को शांत करता है. इसके साइड इफेक्ट्स भी न के बराबर हैं. फिर भी प्रयोग से पहले आयुर्वेदाचार्य से संपर्क जरूर करना चाहिए.
Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं