विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2022

Viagra का ओवरडोज प्रयागराज के युवक को पड़ा भारी, शादी के 3 महीने के भीतर दो बार हुआ ऑपरेशन

Viagra Overdose: कहते हैं न किसी भी चीज की अति अच्छी नहीं होती खासतौर पर दवाओं के मामले में. किसी भी दवा का सीमित मात्रा में सेवन करना और डॉक्टर के परामर्श के बाद ही लेना उचित माना जाता है.

Viagra का ओवरडोज प्रयागराज के युवक को पड़ा भारी, शादी के 3 महीने के भीतर दो बार हुआ ऑपरेशन
Viagra Overdose: यौन क्षमता को बढ़ाने के लिए वियाग्रा का इस्तेमाल किया जाता है.

Viagra Overdose: कहते हैं न किसी भी चीज की अति अच्छी नहीं होती खासतौर पर दवाओं के मामले में. किसी भी दवा का सीमित मात्रा में सेवन करना और डॉक्टर के परामर्श के बाद ही लेना उचित माना जाता है. ऐसा ही एक मामला संगम नगरी प्रयागराज से आया है जहां एक युवक ने यौन क्षमता को बढ़ाने के लिए वियाग्रा (Viagra) का जरूरत से अधिक इस्तेमाल किया, जो उसके लिए जानलेवा साबित हो गया. युवक की हालत यह हो गई कि उसे 3 महीने के भीतर दो बार ऑपरेशन कराना पड़ा. क्या है पूरा मामला और क्या होती है वियाग्रा यहां जानें. 

High Sodium Level ही नहीं शरीर में सोडियम का लेवल कम होना भी है खतरनाक, जानें सोडियम की कमी के लक्षण और नियंत्रण के उपाय

आपको बता दें कि प्रयागराज में एक 28 साल के युवक ने शादी के बाद यौन क्षमता बढ़ाने के लिए वियाग्रा का ओवरडोज लेना शुरू कर दिया. हालत ज्यादा खराब होने के चलते घर वालों ने उसे प्रयागराज मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए. यहां के डॉक्टर्स ने इस दुर्लभ मामले में ऑपरेशन करके युवक को नई जिंदगी प्रदान की. डॉक्टर्स ने बताया कि युवक ने अपने दोस्तों की सलाह पर वियाग्रा का सेवन किया. वह शादी से पहले भी इस दावा का सेवन करता था. लेकिन जो डोज उसे 25 से 30 एमजी की चाहिए थी, उसकी 6 से 8 गुना अधिक खुराक लेते हुए 200 एमजी डोज लेनी शुरू कर दी. इस वजह से उसे Priapism नाम की गंभीर मेडिकल समस्या हो गई. जिसमें प्राइवेट पार्ट का इरेक्शन दर्द हुआ. 

Alzheimer Disease: क्या है अल्जाइमर रोग? कैसे करें इसकी पहचान और क्या हैं बचाव के उपाय

यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर दिलीप चौरसिया की अगुवाई में एक टीम ने पहला ऑपरेशन एक घंटे तक किया. इसके बाद दो महीने बाद बीते शनिवार को यह ऑपरेशन सफल रहा. डॉक्टर्स ने बताया कि पेनाइल प्रोस्थेसिस सर्जरी के बाद युवक फिर से खुशहाल और सामान्य जिंदगी जी सकेगा.

क्या है और किस काम आती है वियाग्रा टेबलेट-

वियाग्रा जिसे शुरू में हाई ब्लड प्रेशर और एनज़ाइना पेक्टोरिस के इलाज के लिए बनाया गया था. पर अब यह दवा इरेक्टाइल डिसफंक्शन की परेशानी को दूर करने इस्तेमाल की जाती है. यह नपुंसकता की परेशानी का इलाज़ करने के लिए काम में ली जाती है.

Polycystic Ovary Syndrome (PCOS): डाइट कंट्रोल करेगी पीसीओएस! जानें Expert से...

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com