विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2019

बिपाशा बसु का फिटनेस फंडा, सेहत को लेकर रहती हैं सतर्क

एक्‍ट्रेस और फिटनेस के प्रति उत्साही, बिपाशा बसु सिंह ग्रोवर 40 साल की हो गई हैं और निश्चित रूप से वे एक फिटनेस प्रेमी हैं. इस बात का सबूत उनके यू-टयूब वीडियो और कई इंस्टाग्राम पोस्ट हैं.

बिपाशा बसु का फिटनेस फंडा, सेहत को लेकर रहती हैं सतर्क

एक्‍ट्रेस और फिटनेस के प्रति उत्साही, बिपाशा बसु सिंह ग्रोवर 40 साल की हो गई हैं और निश्चित रूप से वे एक फिटनेस प्रेमी हैं. इस बात का सबूत उनके यू-टयूब वीडियो और कई इंस्टाग्राम पोस्ट हैं. एक्‍ट्रेस कभी भी अपने वर्कआउट वीडियो को साझा करने से कतराती नहीं हैं, जहां वह कई एक्सरसाइज करती हुईं नजर आती हैं. उनके इस अनुशासन का ही नतीजा है कि वह आज भी फिट, टोन्ड, ग्लैमरस बॉडी की मालकिन हैं. अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, बिपाशा ने कहा है कि अनुशासन आपके फिटनेस लक्ष्यों और फिटनेस सफलता के बीच का फ्लाईओवर है.

फिटनेस फ्रीक करीना कपूर के लिए क्या है सबसे जरूरी...

न केवल बिपाशा बसु बल्कि कई अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटी कसरत पिलेट्स ट्राई करते हैं. इनमें करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, अमृता राव और कई अन्य सितारे शामिल हैं. इस वर्कआउट की खूबी यह है कि इसे किसी भी उम्र में किया जा सकता है. यह कमर को मजबूत करने के लिए बहुत अच्छी एक्‍सरसाइज है.

 

अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बिपाशा को हेंडस्‍टैंड करते हुए देखा गया था जो एक शानदार एक्‍सरसाइज है. पोस्ट में कहा गया है, आज अपनी ताकत और बैलेंस को खोजने की कोशिश कर रही हूं, संघर्ष कर रही हूं लेकिन हार नहीं मानूंगी. इन्वर्शन सबसे अच्छा एंटी एजिंग सीक्रेट है. हालांकि एक्‍सरसाइज आसान नहीं है लेकिन समर्पण और अभ्यास के जरिए आप सफलता पा सकते हैं. यह रीढ़, कंधे और बांहों को मजबूत करने में मदद करती है, तनाव से राहत देती है, डाइजेशन में मदद करती है और बॉडी से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में फायदेमंद होती है.

हेप्पी बर्थडे सलमान! जानिए बॉलीवुड के 'सुल्‍तान' की टोन्‍ड बॉडी और फिटनेस का राज

बिपाशा बसु हमेशा से योग की शौकीन रही हैं. योग न केवल आपके शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा है. यह आपकी इम्‍यूनिटी को बढ़ाता है, आपके समग्र कल्याण को बढ़ावा देता है, पुरानी बीमारियों को दूर रखता है और सबसे महत्वपूर्ण यह वेट कम करने में मदद करता है. योग बैलेंस मेटाबॉलिज्म और फ्लेक्सिबिलिटी देता है, मन शांत रखता है और आपके जीवन पर पॉजिटीव इफेक्‍ट डालता है.

 

बिपाशा बसु को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में वेट ट्रेनिंग करते हुए भी देखा गया था. उनकी पोस्ट के मुताबिक वेट ट्रेनिंग का महिलाओं के लिए अद्भुत लाभ है. आप अपनी बॉडी से वसा कम कर पाते हैं, ताकत हासिल करते हैं, ऑस्टियोपोरोसिस के जोखिम के साथ-साथ चोट, पीठ दर्द, गठिया के जोखिम को कम करते हैं. यह कैलोरी कम करता है और आपके मूड को फ्रेश रखने के साथ ही तनाव को कम करता है.

Celebrity Secret: चाहिए निमरत कौर जैसी फिटनेस, तो यहां है उनके फिटनेस सीक्रेट

इससे यह साफ होता कि एक्‍ट्रेस बिपाशा हमेशा फिटनेस को अपनी पहली प्राथमिकता देती हैं. इसके अलावा, वह सुनिश्चित करती हैं कि उनका वर्कआउट बोरिंग न बनें. इनके अलावा, वह ज़ुम्बा, बेसिक कार्डियो, डांस और कोर स्ट्रांग एक्सरसाइज भी करती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Cervical Cancer : सर्वाइकल कैंसर क्या है, शुरुआती लक्षण और बचाव के उपाय
बिपाशा बसु का फिटनेस फंडा, सेहत को लेकर रहती हैं सतर्क
Disadvantages Of Egg: These People Should Avoid Eating Eggs
Next Article
Disadvantages Of Egg: भूलकर भी ये लोग ना करें अंडे का सेवन, नुकसान जानकर हो जाएंगे हैरान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com